मालखरौदा-सक्ती:-तहसील कार्यालय मालखरौदा परिसर में संचालित होने वाला लोक सेवा केन्द्र में रेट लिस्ट चस्पा नहीं कर मनमानी शुल्क लेने से लोगो को होने वाला परेशानी का संज्ञान में आने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने रेस्ट लिस्ट चस्पा करवा कर नियमानुसार शुल्क लेने सुनिश्चित करवाने आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन एंव कलेक्टर को लिखा पत्र…
December 24, 2022201 Views
मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।तहसील कार्यालय मालखरौदा परिसर में संचालित होने वाला लोक सेवा केन्द्र में रेट लिस्ट चस्पा नहीं कर मनमानी शुल्क लेने से लोगो को होने वाला परेशानी का संज्ञान में आने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने रेस्ट लिस्ट चस्पा करवा कर नियमानुसार शुल्क लेने सुनिश्चित करवाने आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन एंव कलेक्टर को पत्र लिखा है।