डभरा/जांजगीर-चांपा (एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड)के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने मंगलवार 06 सितम्बर 2022 को शासकीय प्राथमिक परसापाली के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर हाल-चाल जाना।छात्र-छात्राओं ने अपनी शाला भवन सम्बंधित समस्या के बारे में प्रमुखता से अवगत करवाया।उसके पश्चात् संगठन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव के निर्देशानुसार संगठन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने तत्काल जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को ऑनलाईन छात्र-छात्राओं के भवन सम्बंधित समस्या का निराकरण करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने रिपोर्ट को भेजने के साथ-साथ ही भारत सरकार एंव छत्तीसगढ़ शासन को भी पत्र जारी किया है।