Breaking News

मालखरौदा:-नवागांव निवासी चन्द्र कुमार सतनामी अपना भूमि खसरा नम्बर 78/2 रकबा 2.212 हेक्टेयर भूमि को 11 नवम्बर 2014 से अवैध तरिका से बंधन बनाएं बैंक ऑफ बडौदा शाखा खरसियां से मुक्त कराने 08 वर्ष से दर-दर चक्कर काटने के पश्चात् न्याय नहीं मिल पाने के स्थिति में न्याय दिलवाने के लिए आवश्यक मदद करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड)के संस्थापक एंव‌ संरक्षक हिन्देश कुमार यादव से लगाया गुहार,हिन्देश कुमार यादव ने पीडित को अविलम्ब न्याय दिलवाने आवश्यक प्रयास करने संगठन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन को किए निर्देशित,सुनिल कुमार बर्मन ने मार्गदर्शन प्राप्त करते ही करीब 08 वर्ष से न्याय पाने दर-दर भटकने वाला चन्द्र कुमार सतनामी को महज डेढ़ महिना में दिलवाया न्याय,अवैध तरिका से बंधक बनाएं भूमि को बैंक ऑफ बडौदा शाखा खरसियां ने किया मुक्त…

मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।जांजगीर-चांपा जिला के मालखरौदा तहसील अंतर्गत आने वाला ग्राम नवागांव पटवारी हल्का नम्बर 15 निवासी चन्द्र कुमार पिता गुरु प्रसाद जाति सतनामी का बी-खाता नम्बर 249 में अन्य भूमि के अलावा खसरा नम्बर 78/2 रकबा 0.0930हेक्टेयर भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज एंव अव्यवस्थित है।जो उनका पूर्वजीय जमीन है।जिस पर उनका पूर्वजो के समय से शांति पूर्वक कब्जा कास्त करते चले आ रहे हैं।उक्त भूमि के एवज में चन्द्र कुमार एंव उनका पूर्वजो के व्दारा किसी भी बैंक संस्था सोसायटी आदि से किसी भी प्रकार का कोई कर्ज/ॠण नहीं ली गयी है। लेकिन उक्त भूमि खसरा नम्बर 78/2 रकबा 0.0930 हेक्टेयर भूमि के साथ-साथ ही चन्द्र कुमार की समस्त भूमियो को सन् 2014 से यानी लगभग पिछले 08 वर्ष के लम्बा समय से अवैध तरिका से बैंक ऑफ बडौदा शाखा खरसियां के व्दारा बंधक बना ली गयी।

अवैध तरिका से किए गए बंधक भूमि को मुक्त करवाने के लिए चन्द्र कुमार सतनामी पिछले 08 वर्षो से अपने स्तर पर लगातार प्रयास किया।इस दौरान दर-दर का ठोकर खाया।बहुंत ही अत्यधिक परेशान होकर पीड़ित चन्द्र कुमार सतनामी ने अपना जमीन सम्बंधित पीड़ा के बारे में हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) को बताया कि पिछले 08 वर्ष से न्याय पाने हर संभव प्रयास किया।लेकिन न्याय नहीं मिल पाया है।जिसके कारण बहुंत ही अत्यधिक परेशान चल रहे हैं।जब बैंक ऑफ बडौदा का शाखा खरसियां इस समस्या का निराकरण करवाने हेतु चर्चा करने अपनी बात रखने के लिए पीडित जाता है।तब उक्त बैंक का मैनेजर इस समस्या का निराकरण करवाने हेतु चर्चा करने तो दूर इस सम्बंध में बात करने तक उचित नहीं समझते हैं।वही इसको लेकर कुछ भी जानकारी नहीं देते हैं।बैंक ऑफ बडौदा के शाखा खरसियां से पीड़ित को भगाने का कार्य बैंक का सम्बंधितो के व्दारा की जाती है।पीड़ित को बैंक का सम्बंधितो के व्दारा कहा जाता है,कि जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी लोन लिए हो उसको पटा दो करके।जबकि पीड़ित एंव उनका पूर्वजो के व्दारा कोई ॠण किसी भी बैंक आदि से नहीं ली गयी है।ऐसे में पीडित का हक के उक्त खाता क्रमांक 249 कुल खसरा नम्बर 15 योग रकबा 2.212 हेक्टेयर भूमि को बैंक ऑफ बडौदा शाखा खरसियां से नियमानुसार बंधक मुक्त किए जाने चहिए।इस मामला मे पीड़ित को शारीरिक,मानसिक एंव‌ आर्थिक हर तरह से बहुंत अत्यधिक नुकसान उठाने को पड रहा है।पिडित के अनुसार इस मामला में गलती उनका जमीन का कुछ हिस्सा को फर्जी तरिका से अपने जमीन में जोड़ कर लोन लेने वाला व्यक्ति और बैंक ऑफ बडौदा शाखा खरसियां प्रबंधन का है।लेकिन सजा पीड़ित खुद भुगत रहा है।बैंक ऑफ बडौदा शाखा खरसियां प्रबंधन को जमीन का अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ही लोन देने चाहिए था।अगर ऐसा की जाती तो ऐसे स्थिति ही निर्मित नहीं हो पाता।लेकिन जमीन का अच्छी तरह से जांच पड़ताल किए बीना ही लोन दे देने के कारण ही ऐसा स्थिति निर्मित हो गया है।इस तरह से अपनी पीड़ा को पीडित ने श्री यादव को अवगत करवाते हुए इस मामला का गंभीरता से विशेष जांच करवा कर उनको न्याय दिलवाने का गुहार लगाया।श्री यादव ने पीड़ित का पीड़ा को गंभीरता सुन कर पीड़ित को आगे क्या कुछ करने से न्याय मिल सकता है।उसको लेकर आवश्यक मार्गदर्शन दिया।उसके पश्चात् हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड)के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन को पीड़ित के जमीन सम्बंधित समस्या का अविलम्ब निराकरण करवाकर पीड़ित को न्याय दिलवाने आवश्यक प्रयास करने निर्देशित किया।श्री यादव का निर्देश प्राप्त करते ही तत्काल श्री बर्मन ने पीड़ित को न्याय दिलवाने आवश्यक प्रयास शुरु कर दिया।श्री यादव का निर्देशानुसार पीड़ित को न्याय दिलवाने उक्त समस्या का निराकरण करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने श्री बर्मन ने राज्यपाल राजभवन रायपुर(छ.ग.),मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन,रायपुर(छ.ग.),राजस्व मंत्री,छत्तीसगढ़ शासन,रायपुर(छ.ग.),सचिव,राजस्व विभाग छ.ग.शासन,रायपुर(छ.ग.),संभागायुक्त,बिलासपुर(छ.ग.),संजीव चड्ढा,प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी,बैंक ऑफ बड़ौदा,कलेक्टर,जिला रायगढ़(छ.ग.),कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.),पुलिस अधीक्षक,जिला जांजगीर-चांपा(छ.ग.),पुलिस अधीक्षक,जिला रायगढ(छ.ग.),अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ति,जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.),तहसीलदार मालखरौदा,जिला जांजगीर-चांपा(छ.ग.),शाखा प्रबंधक/बैंक मैनेजर,बैंक ऑफ बडौदा,शाखा खरसिया़,जिला रायगढ़(छ.ग.) को पत्र जारी कर आवश्यक प्रयास किया।जिसके परिणामस्वरूप पिछले 08 वर्षो से न्याय पाने दर-दर भटकने वाला नवागांव निवासी पीडित चन्द्र कुमार सतनामी का 2.212 हेक्टेयर भूमि को महज डेढ़ महिना का कड़ी मेहनत योजनाबध्द तरिका से किए गए निरंतर प्रयास से बैंक ऑफ बडौदा शाखा खरसियां से नियमानुसार बंधक मुक्त करवा पाने में सफलता मिली।अपनी समस्या का निराकरण होने के पश्चात् पीड़ित चन्द्र कुमार सतनामी ने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक एंव संरक्षक हिन्देश कुमार यादव एंव अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …