जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।जिले के शैक्षणिक जिला सक्ति का मालखरौदा विकासखण्ड में एक ऐसे शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।जो महिना डेढ़-महिना में केवल एक बार ही विद्यालय आया करता और पूरे महिना की हाजिरी एक साथ रजिस्टर में दर्ज कर देता था।मामले की शिकायत हुई और पर्याप्त साक्ष्य मुहैया कराए गए।जिसे देखते हुए यह कार्यवाही की गयी।
यह मामला शैक्षणिक जिला सक्ति के मालखरौदा विकासखण्ड अंतर्गत आने वाला ग्राम औरदा में संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक विद्यालय की है।जहां पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) टंकेश्वर सिंह चन्द्रा को शैक्षणिक जिला सक्ति जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल.खरे ने निलम्बित कर दिया है।निलंबन अवधि में सहायक शिक्षक (एलबी) टंकेश्वर सिह चन्द्रा को मालखरौदा बीईओ कार्यालय में संबद्ध किया गया है।
दरअसल,मालखरौदा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय औरदा में पदस्थ सहायक शिक्षक(एलबी)टंकेश्वर सिंह चन्द्रा की विद्यालय से अनुपस्थित रहने की लिखित शिकायत हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजि.) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने की थी।शिकायत में बताया गया था,कि टंकेश्वर सिंह चन्द्रा डेढ़-दो महिना में एक बार विद्यालय आते हैं और रजिस्टर में सभी दिवसो का हस्ताक्षर करके चले जाते हैं।शिक्षक के द्वारा पूरे महिने का वेतन भी आहरण की जा रही है।विदित हो,कि हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन से औरदा ग्राम के ग्रामीणो ने लिखित रुप मे अवगत करवाया था,कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय औरदा में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) टंकेश्वर सिह चन्द्रा ने महिना या डेढ़ महिना में एक बार शाला आता है।जो कुछ मिनट रुक कर राजनीतिक धौंस दिखाते हुए अगर कुछ कार्यवाही हुआ तो निपट मैं लूंगा किसी पर कोई कार्यवाही नहीं दूंगा मै इन इन नेताओ का करीबी हूं।वो लोग सब कुछ को सम्भाल लेंगे बोलते हुए शिक्षको का उपस्थिति पंजी में अपना पिछले अनुपस्थित सभी दिवसो का हस्ताक्षर कर कुछ ही मिनट में विद्यालय से निकल जाता है।साहब जैसा आकर कुछ मिनट रुक कर अपना काम निपटा कर वो निकल जाता है।विद्यालय के किसी भी छात्र-छात्रा को एक मिनट भी कभी भी नहीं पढ़ाने-लिखाने का कार्य नहीं किया है।इस तरह से टंकेश्वर सिंह चन्द्रा का छात्र-छात्राओं का अहित मे मनमानी लापरवाही नियम विपरीत किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से लिखित रुप से अवगत करवाया गया।ग्रामीणो के व्दारा किए गए लिखित शिकायत का सत्यता जानने के लिए शासकीय प्राथमिक विद्यालय औरदा के शिक्षको की उपस्थिति पंजी का पिछले दो महिना का प्रमाणित छांयाप्रति में जानकारी सूचना के अधिकार कानून 2005 का उपयोग कर निकलवाया गया।तब दो महिना का शिक्षकों के उपस्थिति पंजी सहायक शिक्षक (एलबी)टंकेश्वर सिंह चन्द्रा के हस्ताक्षर करने का अनेकों दिवस का कालम रिक्त था।जिससे स्पष्ट हुआ कि ग्रामीणो के व्दारा सहायक शिक्षक (एलबी)टंकेश्वर सिंह चन्द्रा के खिलाफ लिखित रुप से किए गए शिकायत सही है।शिक्षक उपस्थिति पंजी देख कर लगा कि सहायक शिक्षक(एलबी)टंकेश्वर सिंह चन्द्रा अपना पिछले अनुपस्थित दिवसो का विद्यालय पहुंच कर हस्ताक्षर नहीं कर पाया था।नियमानुसार उचित कार्यवाही करवाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य एकत्र हो जाने के पशृचात् हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजि.)के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने उक्त शिक्षा विभाग सम्बंधित नियम विरुद्ध होने वाला कृत्य के बारे में शिक्षा विभाग का उच्चाधिकारियों को शिकायत की गयी।उसके पश्चात् नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य होने पर जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षणिक जिला सक्ति बी.एल.खरे ने सहायक शिक्षक (एलबी)टंकेश्वर सिंह चन्द्रा को निलम्बित कर दिया है।