डभरा/जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक एंव संरक्षक श्री हिन्देश कुमार यादव जी द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने सतत प्रयास की जा रही है।वर्तमान में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में इन दिनों पहुंचकर श्री यादव बच्चों के परीक्षाओं के प्रति मन में डर को आत्मविश्वास में परिवर्तित किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज शनिवार 19 फरवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत् श्री यादव डभरा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकराली पहुंचे।
जहां विद्यालय में छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हुए”पढ़ाई जीवन की एक सरल कला है”इस पर चर्चा की गई।वर्तमान में कोविड की स्थिति निर्मित होने के कारण छात्र छात्राओं के द्वारा कुछ विषयों को लेकर मन में संशय बना हुआ है।जिसका हौसला बढ़ाने के लिए श्री यादव द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकराली के छात्र-छात्राओं को समय का सदुपयोग,मेहनत से जीत हासिल करना,पाठ्यक्रमों को सरलता से समझना, दैनिक दिनचर्या बनाना,पढ़ाई के प्रति ईमानदारी एवं दायित्व को समझना,लक्ष्य का निर्धारण कर दृढ़ निश्चय करना इन विषयों पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का प्रयास किया।जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा इस प्रकार के चर्चाओं पर विशेष लाभ प्राप्त करते हुए बोर्ड परीक्षा के प्रति अपने मन में व्याप्त भय को उत्साह में बदलने का प्रयास किया गया।इस चर्चा के लिए सभी ने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक एंव संरक्षक श्री हिन्देश कुमार यादव जी को धन्यवाद दिया।