जांजगीर-चांपा (एचकेपी 24 न्यूज)।पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक एंव संरक्षक हिन्देश कुमार यादव,अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन एंव उपाध्यक्ष चिन्ता दास महंत ने मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम तौलीपाली में संचालित होने वाला शास.पू.मा.शाला का औचक जायजा लिया।
उक्त शाला में पदस्थ समस्त शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित मिले।कोरोना संक्रमण फैलाव के कारण सुरक्षा का दृष्टिकोण से शाला में छात्र-छात्राओं का अध्यापन कार्य बन्द होने के पश्चात् छात्र-छात्राओं का हित में शिक्षको के व्दारा किस तरह से कार्य की जा रही है।उस सम्बंध में श्री यादव ने एक-एक कर सभी शिक्षकों से जानकारी प्राप्त किया।शिक्षकों के व्दारा छात्र-छात्राओं का हित के दृष्टिकोण से अपने-अपने स्तर पर किए जा रहे प्रयास को लेकर श्री यादव को जानकारी प्रदान की गयी।शिक्षको के व्दारा प्रदान किए गए जानकारी से श्री यादव ने संतुष्टि व्यक्त किया।उक्त शाला में पदस्थ समस्त शिक्षको से श्री यादव ने कहा कि आप सभी का काम-काज वर्तमान स्थिति अनुसार संतोषप्रद है।आप सभी शिक्षिको को अपने-अपने स्तर पर छात्र-छात्राओ का हित के दृष्टिकोण से लगातार कार्य करने प्रयासरत् रहना है।श्री यादव ने समस्त शिक्षिको को अपने-अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने एंव कोरोना गाइडलाईन का निरंतर पालन करने जारी रखने का निवेदन किया।किसी भी तरह का कोई भी समस्या महसूस होने पर पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन टीम को मोबाईल कॉल कर सूचित करने का निवेदन किया।ताकि पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन टीम व्दारा उन शिक्षकों को आवश्यकतानुसार यथा संभव सहायता प्रदान की जा सके।