जांजगीर-चांपा:-पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक एंव संरक्षक हिन्देश कुमार यादव ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए छत्तीसगढ शासन द्वारा संचालित 108 (संजीवनी एक्सप्रेस) को जन स्वास्थ्य सुरक्षा का दृष्टिकोण से मामला का गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामूली चोट लगने वाले पीडित के मुकाबला गंभीर रुप से चोटिल पीड़ित को प्राथमिकता देते हुए संजीवनी एक्सप्रेस सेवा का लाभ पहुंचवाने एंव अति आपातकालीन स्थिति में 108(संजीवनी एक्सप्रेस)टीम को पीड़ित का बीना 108 डॉयल करवाकर सूचित करवाए त्वरित सहायता करने का अधिकार देने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने मुख्यमंत्री छ.ग.शासन को लिखा पत्र…