जांजगीर-चांपा:-मालखरौदा के वार्ड क्रमांक 10 निवासी लकवा बीमारी से ग्रसित 90 वर्षीय तारा बाई बरई पति स्व.देवीदीन बरई को 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्ध नागरिको को वृद्धा पेंशन योजना के तहत् प्रति महिना मिलने वाला 650 रुपया राशि दिलवाने,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् पक्का मकान निर्माण कार्य करवाने एंव स्वस्थ होने के लिए आवश्यक उपचार करवाने हेतु आर्थिक रुप से सहायता प्रदान करवाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रश्मि तम्बोली ने पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन को लिखा पत्र,संगठन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने तारा बाई बरई के तीनों समस्याओं का निराकरण करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को लिखा पत्र…
January 6, 2022
161 Views