मालखरौदा-डभरा(जांजगीर-चांपा):-धान का बिक्री करने के पश्चात् जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर (छ.ग.)के शाखाओं में किसानों को राशि वितरण करने का वर्तमान व्यवस्था से होने वाला समस्या को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नागरीक,अति वरिष्ठ नागरीक एंव विधवा महिलाओं किसानो को धान उपार्जन केन्द्र और अस्वस्थ्य एंव बीना किसी मददगार के अकेला रहने वाले वरिष्ठ नागरीक एंव अति वरिष्ठ नागरीक और विधवा महिलाओ किसानों को उनका घर में ही राशि उपलब्ध करवाने के साथ-साथ ही शाखा में राशि प्राप्त करने के लिए पहुंचने वाले किसानो को टोकन व्यवस्था लागू कर राशि वितरण करवाने के लिए पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव के निर्देशानुसार संगठन का अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने मुख्यमंत्री छ.ग.शासन को लिखा पत्र…