Breaking News

खरसियां:-छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस छोटे मुड़पार में मनाया गया हर्षोल्लास के साथ …

चिन्ता दास महंत@खरसियां(एचकेपी 24 न्यूज)।शुक्रवार 10 दिसम्बर को काशीराम सिदार ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज खरसिया,धनंजय सिंह राठिया युवा ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया, श्रीमती अर्चना सिदार युवा महिला जिलाध्यक्ष रायगढ़ के संयुक्त नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस छोटे मुड़पार खरसिया जिला रायगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा एडु पुल पर माल्यार्पण कर दीपक जलाकर होम धूप देकर पेनांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम आयोजन कर्ता सर्व आदिवासी समाज खरसिया, काशीराम सिदार जी ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज खरसिया, धनंजय सिंह राठिया युवा ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया, श्रीमती अर्चना सिदार युवा महिला जिलाध्यक्ष रायगढ़ के संयुक्त नेतृत्व में शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस पर मदनपुर से पुलिस थाना खरसिया और चोढ़ा को जाने वाले चौक को गोंडवाना की महान वीरांगना महारानी दुर्गावती चौक के नाम पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा नामकरण किया गया। महारानी दुर्गावती जी की छाया चित्र पर मदनपुर सरपंच श्रीमती रामकली लक्ष्मी कंवर, जनपद अध्यक्ष श्री महेत्तर उरांव, सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष श्री बीर सिंह नागेश, सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष श्री कांशीराम सिदार, कार्यकारी अध्यक्ष श्री बीर सिंह राठिया, युवा ब्लॉक अध्यक्ष श्री धनंजय सिंह राठिया,श्री शौकीलाल नेताम जी सर्व आदिवासी समाज धरमजयगढ़ सहित ग्राम चन्द्रशेखरपुर छाल से गणमान्य नागरिक, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सोमती सिदार, युवा महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिदार, जिला उपाध्यक्ष दिजोरी सिदार, श्रीमती सुलोचना राठिया ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज घरघोड़ा, घरघोड़ा ब्लॉक से सरपंच श्रीमती गीता राठिया जी, सरपंच सह आदिवासी सगागण घरघोड़ा, आदिवासी सगागण लैलूंगा, जिला उपाध्यक्ष श्री सहनी राम कलंगा, सरपंच खरसिया ब्लॉक, सर्व आदिवासी समाज जिला रायगढ़ के सदस्यों के कर कमलों से दीपक जलाकर पुष्प अर्पित कर, सराईराल धूप देकर गोंडवाना की महान वीरांगना महारानी दुर्गावती चौक से नामकरण किया गया, सैकड़ों की संख्या में पूरे जिले के आदिवासियों की उपस्थिति रही। तत्पश्चात डीजे साउंड के साथ बाइक रैली खरसिया नगर में घुमाते हुए आदिवासी अमर शहीदों के नारे लगाते हुए, आदिवासी हक अधिकार के नारे लगाते हुए, आदिवासी वीर वीरांगनाओं के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल बुढ़ादेव पेनठाना छोटेमुड़पार पहुंचकर आम सभा किया गया, कर्मादल ग्राम छोटे मुड़पार में भ्रमण करते हुए बुढ़ादेव पेनठाना पुनः वापस आये, विचार मंच में अतिथियों द्वारा उद्बोधन कार्यक्रम किया गया, श्रीमती हीरामती सिदार सरपंच ग्राम पंचायत छोटे मुड़पार, पंचगण, श्रीमती मीना सिदार भूतपूर्व सरपंच, श्री रामकृष्ण सिदार भूतपूर्व सरपंच, गणमान्य नागरिक ग्राम पंचायत छोटे मुड़पार सहित सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम अध्यक्ष गोंड समाज ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़ श्री जय सिंह ओटी जी, मुख्य अतिथि राठिया कंवर विकास समिति अध्यक्ष श्री जनकराम राठिया जी, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज रायगढ़ श्री बी.एस. नागेश जी, श्री महेत्तर उरांव जी जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया, श्री बलवंतसिंह जगत जी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ संतोष पटेल जी, डॉ सुरेश बंजारे जी, संयुक्त सचिव विनोद भगत जी, युवा जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज रायगढ़ श्री दीपक उरांव जी, श्री अमृतमणी परजा जी संयुक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज, दिजोरी सिदार युवा उपाध्यक्ष, जांजगीर-चांपा जिले से भी अतिथि पधारे थे, सर्व समाज जांजगीर-चांपा जिले से शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में आदिवासी समाज सहित सर्व समाज के लोग लगभग 500 पांच सौ की संख्या में शामिल हुए और हर्षोल्लास के साथ अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस कार्यक्रम मनाया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …