जांजगीर-चांपा:-पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन टीम ने की शुक्रवार 10 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे उन्नयन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सतगढ(मालखरौदा) का औचक दौरा,शाला में पदस्थ दोनो शिक्षक नहीं मिले उपस्थित,शिक्षको का शाला पहुंचने के इंतजार करते खेलते-कूदते नजर आए छात्र-छात्राएं,छात्र-छात्राओं को शाला में बैठा कर टीम ने 10 मिनट तक पूछा सामान्य ज्ञान से जुडे सरल-सरल सवाल,छात्र-छात्राएं नहीं दे पाए सरल-सरल सामान्य ज्ञान से जुडे सवालो का सही जवाब,अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने बीईओ मालखरौदा को शाला संचालन शुरु किए जाने का निर्धारित समय सुबह 10:00 बजने के पश्चात् सुबह 10:40 बजे के स्थिति में शाला में उपस्थित नहीं मिलने वाले उक्त विद्यालय के दोनो शिक्षको के खिलाफ कारण बताओ नोटिस कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने लिखा पत्र…
December 10, 2021
138 Views