जांजगीर-चांपा:-मालखरौदा तहसील क्षेत्र के ग्राम चरौदी,किरकार एंव मरघट्टी के सड़क किनारे राखड को डंप किए जाने से नागरिको को होने वाला समस्या से नागरिकों को राहत दिलाने,गांवो का सड़क किनारे राखड का डंप करने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित करने एंव अवैधानिक रुप से ग्रामो के सड़क किनारे राखड का डंप कर नागरिको का जीवन खतरा में डालने वाले लोगो के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने पर्यावरण मंत्री छत्तीसगढ शासन मोहम्मद अकबर को लिखा पत्र…