जांजगीर-चांपा:-हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने संयुक्त रुप से गुरुवार 25 नवम्बर को सुबह-सुबह जन समस्याओं से रुबरु होने के लिए की मालखरौदा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा,शाला संचालन शुरु किए जाने का निर्धारित समय पर शाप्रावि कुशियारीडीह बड़े मुड़पार,शाप्रावि बड़े मुडपार एंव शापूमावि बडे मुडपार के शिक्षकों का शाला नहीं पहुंचने का मिले सूचना पर सुबह 10:10 बजे शाप्रावि कुशियारीडीह बड़े मुड़पार,सुबह 10:20 बजे शाप्रावि बड़े मुड़पार एंव शापूमावि बडे मुडपार पहुंचने पर शाला में कोई भी शिक्षक-शिक्षिका नहीं मिले उपस्थित,छात्र-छात्राएं शिक्षकों के शाला आने का करते रहे इंतजार,लापरवाही बरतने वाले शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी करने संगठन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने बीईओ मालखरौदा को लिखा पत्र…
November 25, 2021
116 Views