जांजगीर-चांपा:-पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने संयुक्त रुप से मंगलवार 23 नवम्बर को सुबह-सुबह जन समस्याओं से रुबरु होने के लिए की मालखरौदा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा,शाला संचालन शुरु किए जाने का निर्धारित समय पर शाप्रावि दर्रापारा लिमगांव,शाप्रावि बोकरेल एंव शापूमावि बोकरेल के शिक्षकों का शाला नहीं पहुंचने का मिले सूचना पर सुबह 10:15 बजे शाप्रावि दर्रापारा लिमगांव,सुबह 10:35 बजे शाप्रावि बोकरेल एंव शापूमावि बोकरेल पहुंचने पर शाला में कोई भी शिक्षक-शिक्षिका नहीं मिले उपस्थित,छात्र-छात्राएं शिक्षकों के शाला आने का करते रहे इंतजार,लापरवाही बरतने वाले शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी करने संगठन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने बीईओ मालखरौदा को लिखा पत्र…
November 24, 2021
162 Views