Breaking News

रायगढ़:-धरमजयगढ़ के पीपरमार स्थित बिरसा मुंडा चौक में सर्व आदिवासी समाज एंव अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के नेतृत्व में आदिवासी महानायक धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती मना…

चिन्ता दास महंत@रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज)।   पीपरमार चौक(बिरसामुंडा चौक) में 15 नवम्बर को धरती आबा बिरसा मुंडा जी के शक्ति की आदिवासी समाज के बैगाओं द्वारा सेवा गोंगो से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात बाइक रैली के साथ पदयात्रा करते हुए नगर में रैली निकाली गई, रैली पीपरमार से हॉस्पिटल चौक राजीव गांधी चौक होते हुए बसस्टैण्ड से लेकर गांधी चौक में हर्षोल्लास के साथ पटाखे फोड़े गए, रैली कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां आदिवासी महानायक धरती आबा बिरसा मुंडा जी एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सेवा गोंगो की गई। जिसके बाद समस्त मंचासीन अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों के पारंपरिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। संबोधन कार्यक्रम शुभारंभ करते हुए ठाकुरदेव ट्रस्ट मांड-कुरकुट संगम के मुख्य बैगा राठिया समाज धर्माचार्य ने आदिवासी धर्म संस्कृति के बारे में बताया, समाज के अनेक विद्वानों ने पेसा कानून में आदिवासियों के हक अधिकार आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों की शक्ति पर प्रकाश डाला, आदिवासियों के हक अधिकार एकजुटता पर बात कही, धरती आबा बिरसा मुंडा जी ने आदिवासियों को अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन चलाया।

शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शशिभूषण लकड़ा जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ श्रीराम राठिया, महेंद्र सिदारमुडू ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धरमजयगढ़, काशीराम सिदार ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज खरसिया, बीर सिंह राठिया कार्यकारी अध्यक्ष खरसिया, श्रीमती अर्चना सिदार महिला युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज रायगढ़,श्री बी.एस. नागेश जी जिलाध्यक्ष, कन्दर्प राज सिदार प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती सोमती सिदार महिला प्रभाग जिलाध्यक्ष, दिजोरीरश्र सिदार, श्रीमती सुलोचना देवी राठिया, श्री विनोद भगत जी प्रदेश संयुक्त सचिव, दीपक उरांव जी युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक श्री हृदयराम राठिया कार्यकारी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज रायगढ़, हरिश्चंद्र राठिया धर्माचार्य राठिया समाज, शौकीलाल नेताम, अजय नेताम,जनक राम राठिया अध्यक्ष राठिया कंवर विकास समिति, रोहित तिर्की उदय सिंह नेताम,जी आर भगत, दुजेश्वर नाथ, मोहित राम राठिया, अभय एक्का, सहनीराम कलगा, विजय पैंकरा, एन कुजूर जी रविन्द्र राठिया जी परमेश्वर राठिया, संतोष मरकाम, अमृत पोर्ते, संत राम खुंटे विधायक प्रतिनिधि , मोहन पण्डो सोनपुर, राय सिंग राठिया, उमेश राठिया लालमठी, मनसाय एक्का सोनपुर ,मोहित राठिया बजरंग राठिया,श्रीमती रथीमाला राठिया जी सरपंच मोहित सिदार,जगलाल राठिया, मनोहर सिदार,नानकीराम सुखदेव राठिया,नार्शिंग माझी पुनिराम गजेराम सुरेश पंडो अभय कुमार सरपंच,कलसिया तिर्की रूपशिह, संतोष राठिया, सरिता राठिया सुलोचना राठिया नैना राठिया अमित कुजूर, चंद्रमणि जयराम कलंगा,कलावती,रायबती, दिलमति,लैलूंगा पांडो समाज के मुखिया लोग बिरहोर समाज, कोरवा समाज, गोंड समाज, कंवर समाज, धनवार समाज, संवरा समाज, उरांव समाज, व अन्य उपस्थित रहे।क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति बनाने दस लाख रूपए की घोषणा किया।महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, धरमजयगढ़ ने कहा की विधायक जी हमारे आदिवासी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की स्टेचू और सौंदरीकरण के घोषणा करने के लिए आभार धन्यवाद।हम आशा विश्वास है कि आदिवासी समाज के चहुमुखी विकास के लिए योजनाएं लाते रहेंगे क्षेत्रीय विकास करते रहेंगे, और आदिवासी समाज पर किसी प्रकार की आंच आता है तो ढाल बनकर हमेशा खड़े रहेंगे।भविष्य में समाज के विकास के लिए समाज के प्रतिनिधियों से योजना लेकर समाज विकास को बढ़ावा देते रहेंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …