सुनिल कुमार बर्मन@मालखरौदा (एचकेपी 24 न्यूज).नशे के कारण सिर्फ एक व्यक्ति नहीं पूरा परिवार खत्म हो जाता है। नशा अपराध की पहली सीढ़ी है। इसलिए सभी व्यक्तियों को नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम में साथ देना चाहिए।यह बाते मंगलवार 28 सितम्बर को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन एंव मालखरौदा थाना पुलिस के व्दारा संयुक्त रुप से बालक-बालिकाओ के हित में मालखरौदा थाना क्षेत्र में बालक-बालिकाओं से जुडे अपराधों में कमी लाने”पुलिस की कानूनी पाठशाला”कार्यक्रम के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आडिल में मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक कमल किशोर महतो ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा।
पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशे के खिलाफ जागरूकता की मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन काल का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है।इसी दौरान विद्यार्थी सही व गलत मार्ग को चुनता है।अगर विद्यार्थी नशे से दूर रह कर अपने लक्ष्य को निर्धारित करके उसे पूरा करने का प्रयास करता है,तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।लेकिन अगर विद्यार्थी नशे की लत पकड़ लेता है,तो वो अपना ही नहीं अपने पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है।नशे के कारण कितने ही परिवार बर्बाद हो चुके हैं या कगार पर है।नशे के कारण आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। नशे के कारण अपराध बढ़ता है इसलिए सभी को नशे से दूर रहना चाहिए।उन्होंने विधार्थियों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप के पास कोई नशे का कारोबार करता है तो उसकी सुचना तुरंत पुलिस को दे आप की पहचान गुप्त रखी जाएगी।श्री महतो ने कहा कि अगर कही पर मारपीट या किसी भी तरह के अपराध हो रहा है,तो बीना देरी किए तत्काल मालखरौदा थाना पुलिस का हेल्पलाइन नम्बर 9479191333 पर सूचित करें।तत्काल मौके पर पहुंच कर मालखरौदा थाना पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी।पब जी,फ्री फायर जैसे अनेको मोबाईल ऑनलाईन/आफलाईन गेम को घण्टों समय तक खेल कर अपनी विद्यार्थी जीवन के अमूल्य समय को बर्बाद नहीं करने का सलाह दिया।सोशल मीडिया दुरपयोग करने से होने वाले नुकसान और सोशल मीडिया का सदुपयोग करने से होने वाले फायदा के बारे में बताकर सोशल मीडिया का सदुपयोग करने का सलाह दिया।छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई कर उस कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने का सलाह दिया।जिस क्षेत्र में जाने बहुंत अत्यधिक ईच्छूक है।आप जिस भी कार्य को करने बहुंत पसंद करते हैं।जिस भी कार्य को करने के दौरान कभी भी थकावट महसूस नहीं करते हैं।उस कार्य को हमेशा करते रहने का मन करता है।उसके अनुसार आपको आगे बढ़ने चाहिए।अगर आपका व्यापार करने का मन है,तो आगे व्यापार करने की ओर कदम उठाने से आपके बेहतर भविष्य निर्माण होने सुनिश्चित हो जाएगा।अगर आपका मन कृषि क्षेत्र में कार्य कर आगे बढ़ने का है,तो फिर कृषि क्षेत्र में आगे कदम बढ़ाने से आपका बेहतर भविष्य निर्माण होने सुनिश्चित हो जाएगा।सिर्फ सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ाई-लिखाई नहीं करनी है।जिस कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने का आप ईच्छूक है।उसी कार्य क्षेत्र में आपको आगे बढ़ कर अपना पहचान उस कार्य क्षेत्र के सफल व्यक्ति के रुप में बनाने चाहिए।श्री महतो ने विशेष कर बालिकाओ से कहा कि अगर आपके साथ कोई भी व्यक्ति अत्याचार करने,छेड़खानी करने,अश्लिल मैसेज/फोटो भेज कर परेशान करने,स्कूल/कॉलेज से अपने घर आने-जाने के दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा फब्ती करने,पिछा करने,अमर्यादित/अनुचित टिप्पणी करने/अनावश्यक रुप से लड़कों/पुरुषों के व्दारा घुरने,डरा धमका कर छेडखानी करने,ब्लेकमैलिंग करने,पढाई-लिखाई काम-काज को प्रभावित करने का प्रयास करने,बदनाम करने का धमकी देने के स्थिति मे मालखरौदा पुलिस थाना का हेल्पलाइन नम्बर 9479191333/7987689907 पर निर्भीक होकर व्हाट्सएप संदेश, व्हाट्सएप कॉल, टेक्स्ट संदेश,मोबाईल कॉल कर अवगत करवा सकते हैं।आपके माध्यम से सूचना मिलने पश्चात् मालखरौदा पुलिस व्दारा नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर आपकी समस्या का निराकरण की जाएगी।निश्चिंत रहें सूचना देने वाला/वाली की नाम एंव पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।दहेज उत्पीड़न,घरेलू हिंसा विक्षिप्त महिला लावारिश, बच्चा मिलने की दिशा में भी मालखरौदा पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर में सूचित कर सहायता प्राप्त करने का सलाह दिया।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव,संगठन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन एंव उपाध्यक्ष तथा मुख्य सचिव मोहन दास महंत(चिंता दास महंत)ने छात्र-छात्राओं को अपने-अपने सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में एहसास करवाते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ ही समाज को अपराध मुक्त बनाने,समाज को समस्यामुक्त बनाने,समाज को विकास शील बनाने में आप सभी को अपने-अपने स्तर पर सहभागिता निभाना है।अपने आस-पास के दीन-दुखियो के लिए जो कुछ भी कर पाने संभव है,वो आप लोगों को करना है।आपको अपने आस-पास ऐसे कोई भी व्यक्ति देखने को मिले जिनके पास रहने का घर नहीं है।या घर भी है,तो सुरक्षित रहने योग्य नहीं है।इधर-उधर किसी-किसी के घर का बाहर या चबूतरा में रहने को मजबूर हैं।कोई महिला या पुरुष भीक्षा मांग कर अपना जीवन व्यतित कर रही/रहा हो।किसी को उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री नहीं मिल पा रहा हो।कोई विधवा महिला हो।जिनको विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हो।कोई भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिला या महिला पुरुष हो।जिनको वृध्दा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो।कोई वरिष्ठ नागरिक वृध्दावस्था में अकेला रहता हो।कोई दिव्यांग हो।जिनको दिव्यांग पेंशन नहीं मिलता हो।कोई 80 प्रतिशत से अधिक अस्थिबाधित दिव्यांग हो।जिनको बेट्री चलित ट्राईसाईकिल नहीं मिला हो।ऐसा कोई बालक/बालिका हो।जिनको माता-पिता नहीं हो।ऐसा कोई बालक/बालिका हो।जो पढ़ना-लिखना तो चाहती हो।लेकिन घरेलू किसी कारण से पढ़-लिख नहीं पा रही हो।इस तरह के सामाजिक जन समस्याओ के बारे में हमारा हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के आधिकारिक कार्यालयीन नम्बर 9406366988 पर मोबाईल कॉल कर/व्हाट्सएप कॉल कर/टेक्स्ट मैसेज कर/व्हाट्सएप मैसेज कर अवगत करवाएं।जिससे कि हमारे संगठन व्दारा सामाजिक जन समस्या का निराकरण करवाने हेतु आवश्यक प्रयास की जा सके।कार्यक्रम के दौरान हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव का नीजी सम्पर्क मोबाईल नम्बर 9827680271,अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन का नीजी सम्पर्क मोबाईल नम्बर 9406366988 एंव उपाध्यक्ष तथा मुख्य सचिव मोहन दास महंत(चिंता दास महंत) का नीजी मोबाईल नम्बर 72249 38096 छात्र-छात्राओं से साझा की गयी।जिससे कि छात्र-छात्रा आवश्यकतानुसार हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन से सहायता प्राप्त कर सके।उक्त कार्यक्रम में मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक कमल किशोर महतो,आरक्षक सेत राम पटेल,आरक्षक शत्रुघन जांगड़े,हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव,अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन,उपाध्यक्ष तथा मुख्य सचिव मोहन दास महंत(चिंता दास महंत)शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आडिल के प्राचार्य शिव कुमार गवेल,शिक्षक-शिक्षिकागण एंव छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।