चिन्ता दास महंत@खरसिया(एचकेपी 24 न्यूज)।नवपदस्थ एसडीओपी श्री मति निमिषा पाण्डेय पदभार ग्रहण कर लिया है।
नवपदस्थ खरसिया एसडीओपी श्री मति निमिषा पाण्डेय का स्वागत करने सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि खरसिया एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर श्री मति पाण्डेय से सौजन्य मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें खरसिया में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दिया।इस अवसर पर सर्व आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया काशीराम सिदार,सर्व आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष धरमजयगढ़ महेंद्र सिदार,कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह राठिया,कर्मचारी संघ अध्यक्ष इंद्रदेव सिदार,डीडीसी श्रीमती संतोषी राठिया,विधायक प्रतिनिधि रामदयाल राठिया,खम्हार सरपंच श्रीमती चंपा राठिया,सुरेन्द्र राठिया,बीडीसी और आदिवासी समाज के यूथ महिला अध्यक्ष अर्चना सिदार, समाज के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।