Breaking News

मालखरौदा:-आप सभी बालक-बालिकाओं के अन्दर भी है पुलिस,सिर्फ जगाने की जरूरत:कमल किशोर महतो..हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन एंव मालखरौदा थाना पुलिस के व्दारा संयुक्त रुप से बालक-बालिकाओ के हित में मालखरौदा थाना क्षेत्र में बालक-बालिकाओं से जुडे अपराधों में कमी लाने”पुलिस की कानूनी पाठशाला”कार्यक्रम का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिरदा से किया गया शुभारंभ…

सुनिल कुमार बर्मन@मालखरौदा (एचकेपी 24 न्यूज).हम सभी के अन्दर पुलिस है,फर्क सिर्फ इतना ही है,की पुलिस को वर्दी मिली है,लेकिन आप बिना वर्दी के हैं।आप सभी बालक-बालिकाओं के अन्दर भी पुलिस हैं ।इसे सिर्फ जगाने की जरूरत है।सामाजिक बदलाव में छात्र छात्राओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।ईमानदारी से यह भाव पैदा करना होगा।यह तभी संभव हैं।जब हम आत्म मूल्यांकन करें और अनुशासित हो पुलिसकर्मी भी आम लोगो के बीच से ही आते हैं।बिना झिझक कोई घटना दुर्घटना हो शिकायत करे।पुलिस कार्यवाही करेगी।पुलिस के साथ मिल कर समाज में प्रत्येक व्यक्ति अपना काम ईमानदारी से करें तो भयमुक्त समाज की स्थापना में मदद मिलेगी।यह बाते सोमवार 20 सितम्बर को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन एंव मालखरौदा थाना पुलिस के व्दारा संयुक्त रुप से बालक-बालिकाओ के हित में मालखरौदा थाना क्षेत्र में बालक-बालिकाओं से जुडे अपराधों में कमी लाने”पुलिस की कानूनी पाठशाला”कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिरदा में मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक कमल किशोर महतो ने कहा।

 

 

उन्होने कहा कि पुलिस आप सभी का मित्र हैं।हमेशा आपकी अधिकारों की रक्षा के लिए साथ खड़ी है।उन्होंने विद्यार्थियों को न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली समाझाई बल्कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए के लिए प्रेरित किया।श्री महतो ने पुलिस के इतिहास,वर्तमान स्थिति ,कार्य पध्दति सहयोग आदि के बारे में विस्तार से बताया।विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी मालखरौदा कमल किशोर महतो ने कहा कि अगर कही पर मारपीट या किसी भी तरह के अपराध हो रहा है,तो बीना देरी किए तत्काल मालखरौदा थाना पुलिस का हेल्पलाइन नम्बर 9479191333 पर सूचित करें।तत्काल मौके पर पहुंच कर मालखरौदा थाना पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी।पब जी,फ्री फायर जैसे मोबाईल गेम में घण्टों समय तक खेल कर अपनी विद्यार्थी जीवन‌ के अमूल्य समय को बर्बाद नहीं करने का सलाह दिया।विद्यार्थी जीवन में नशेली पदार्थो का सेवन करने से होने वाला नुकसान के बारे विस्तार से बताकर नशेली पदार्थो से अपना-अपना दूरी बनाकर चलने का सलाह दिया।सोशल मीडिया दुरपयोग करने से होने वाले नुकसान और सोशल मीडिया का सदुपयोग करने से होने वाले फायदा के बारे में बताकर सोशल मीडिया का सदुपयोग करने का सलाह दिया।छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई कर अपने-अपने टैलेंट के अनुरुप आगे बढ़ने का सलाह दिया।सिर्फ सरकारी नौकरी पाने के ही पिछे नहीं भागने और अपने ईच्छानुसार किसी भी कार्य क्षेत्र में सफलतापूर्वक आगे बढने का सलाह दिया।श्री महतो ने विशेष कर बालिकाओ से कहा कि अगर आपके साथ कोई भी व्यक्ति अत्याचार करने,छेड़खानी करने,अश्लिल मैसेज/फोटो भेज कर परेशान करने,स्कूल/कॉलेज से अपने घर आने-जाने के दौरान किसी भी व्यक्ति के द्वारा फब्ती करने,पिछा करने,अमर्यादित/अनुचित टिप्पणी करने/अनावश्यक रुप से लड़कों/पुरुषों के व्दारा घुरने,डरा धमका कर छेडखानी करने,ब्लेकमैलिंग करने,पढाई-लिखाई काम-काज को प्रभावित करने का प्रयास करने,बदनाम करने का धमकी देने के स्थिति मे मालखरौदा पुलिस थाना का हेल्पलाइन नम्बर 9479191333/7987689907 पर निर्भीक होकर व्हाट्सएप संदेश, व्हाट्सएप कॉल, टेक्स्ट संदेश,मोबाईल कॉल कर अवगत करवा सकते हैं।आपके माध्यम से सूचना मिलने पश्चात् मालखरौदा पुलिस व्दारा नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर समस्या का निराकरण की जाएगी।निश्चिंत रहें सूचना देने‌ वाला/वाली की नाम एंव पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।दहेज उत्पीड़न,घरेलू हिंसा विक्षिप्त महिला लावारिश, बच्चा मिलने की दिशा में भी मालखरौदा पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर में सूचित कर सहायता प्राप्त कर सकते है।श्री महतो ने कहा कि वर्ष 1861 में सीआरपीसी आईसीपी दंडसहिता बनी हे।वर्तमान में पुलिस का काम अपराध रोकना अपराध घटित होने के बाद रिपोर्ट दर्ज करना रिपोर्ट को न्यायालय में पेश करना है।वर्तमान में पुलिस की कार्यप्रणाली नए नियम कानून की जानकारी को होना अनिवार्य है।वर्तमान में हर तरफ असुरक्षा का माहौल है।विशेष कर महिला सुरक्षा वर्तमान में बड़ी चुनौती है। इसके लिए कानून बने हैं। जरूरत है सभी को मिल जुलकर काम करने की।श्री महतो ने कहा कि कानून सभी को बराबर का अधिकार देता है और हम सबको उसका पालन करना चाहिए अन्यथा व्यवस्था खराब होगी।यदि हम उसका ठीक से पालन करते हैं,तो हम सब ठीक से रह पायेंगे कोई बाधा नहीं आएगी।मालखरौदा थाना के महिला हेल्प डेस्क की महिला आरक्षक श्री मति धरमीन सिदार ने गुड टच बेड टच के सम्बंध में बालिकाओं को विशेष जानकारियां प्रदान किया।मालखरौदा थाना पुलिस के आरक्षक शत्रुघन जांगड़े ने बालक-बालिकाओं को साईबर अपराध से सुरक्षित बचने का टिप्स दिया।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव संगठन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने छात्र-छात्राओं को अपने-अपने सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में एहसास करवाते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ ही समाज को अपराध मुक्त बनाने,समाज को समस्यामुक्त बनाने,समाज को विकास शील बनाने में आप सभी को अपने-अपने स्तर पर सहभागिता निभाने का आग्रह किया।इस कार्यक्रम के सम्बंध में हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक कमल किशोर महतो ने बताया कि छात्र-छात्राओं के हित में उक्त छात्र-छात्राओं को जागरुक करने का कार्यक्रम को लगातार सरकारी स्कूलों में चलाया जाएगा।छात्र-छात्राओं को जागरुक करने के साथ-साथ ही उनके समस्या का निराकरण करवाने के लिए आवश्यक प्रयास की जाएगी।उक्त कार्यक्रम में मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक कमल किशोर महतो,आरक्षक शत्रुघन जांगड़े,महिला हेल्प डेस्क से महिला आरक्षक श्री मति धरमीन सिदार,हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिरदा के प्राचार्य राम भरोस सिदार,शिक्षक-शिक्षिकागण एंव छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …