सुनिल कुमार बर्मन@मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज).स्थानीय विकासखण्ड अंतर्गत आने वाला ग्राम नरियरा में संचालित होने वाला शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय के कर्मचारी ओम प्रकाश पात्रे ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02व 03 में पोषण अभियान हेतु आयुष के अंतर्गत गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेद की औषधियां वितरण किया।वहीं पौष्टिक आहार की जानकारी दिया।
आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 में पोषण संबंधित जानकारी स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण किया गया।स्वास्थ्य संवर्धन हेतु योगाभ्यास कराया गया।गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को पोषण हेतु संतुलित भोजन की महत्व की जानकारी दी गयी।इसके साथ ही 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन तौलकर उनको कुपोषण से मुक्त रखने के लिए अरविंदासव सिरप एवं बालचतुर्भद्र चूर्ण जैसे आयुर्वेदिक औषधि प्रदान की गयी।रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु दशमूलारिष्ट अश्वगंधारिष्ट सिरप का वितरण की गयी।पौष्टिक आहार के रूप में अनाज दालें हरी पत्तेदार सब्जियां और मौसमी फल लेने,सब्जियों में पालक लाल भाजी मुनगा भाजी व फल मेथी सरसों भाजी खाने की सलाह दी गयी।फलों में पके हुए आम पपीता केला खाने और खाने में दूध एंव दूध से बने मेवे भी खाने का सलाह दी गयी।आंगनबाड़ी से मिलने वाला पोषाहार अवश्य खाने का सलाह दी गयी।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से आयुष विभाग के कर्मचारी ओम प्रकाश पात्रे,अमृतलाल कौशिक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हीराबाई रात्रे फुल कुमारी एंव सहायिका बुधियारिन बाई,गर्भवती एवं शिशुवती महिला दुर्गा बाई,सविता बाई,आशा बाई माधुरी मंजुलता समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।