Breaking News

जांजगीर-चांपा:-भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार जांगड़े के नेतृत्व में भदरी चौक फगुरम-डभरा के जर्जर सड़क समस्या को लेकर किया चक्काजाम,जल्द आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने और सितम्बर से सड़क नव निर्माण कार्य शुरु होने का आश्वासन पर 8 घण्टा पश्चात् खोला गया चक्काजाम…

सुनिल बर्मन@एचकेपी 24 न्यूज.लगभग पिछले 10 वर्ष से डभरा से खरसियां एवं सक्ति से रायगढ़ जाने वाली मुख्य मार्ग इतना खराब है,कि आपको पता ही नही चलेगा कि सड़क है या खेत है। जिसकी सुधार के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला जांजगीर चांपा के द्वारा दिनांक 13 जुलाई को भदरी चौक से डभरा तक 20 किलोमीटर पैदल मार्च कर डभरा एसडीएम रामप्रसाद आंचल को ज्ञापन दिया गया था।जिसमे एसडीएम श्री आंचल के द्वारा जल्द सड़क को चलने योग्य बनवाने का आश्वासन दिया गया था।लेकिन लगभग 50 दिन बीत जाने के बाद भी सड़क सुधार के लिए कही पर भी कोई मरम्मत का कार्य नही किया गया और ना ही शासन प्रशासन के द्वारा कोई सुध लिया गया।जिसके कारण भीम आर्मी को क्षेत्र का ग्रामीणों के साथ मिलकर 23 अगस्त को भदरी चौक में चक्काजाम आंदोलन करने को पडा।

पिछले लंबे समय से पूरी तरह से जर्जर हो चुका सड़क जो चलने योग्य नही है।जगह-जगह 3 से 4 फिट का गड्ढ़ा हो गया है। जिससे आए दिन आने जाने वाले राहगीर मौत का सामना करते हुए जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। जिससे भी कई लोगो का गिरकर हाथ पैर भी टूट चुका है। जगह जगह गड्ढों से भरा सड़क मानो जानलेवा सड़क है। जिससे रोजमर्रा का काम काज के लिए आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सुबह 9 बजे से चक्काजाम आंदोलन में बैठे भीम आर्मी को डभरा एसडीएम के.एस.पैकरा ने शाम 5 बजे लिखित में आश्वासन दिया कि सितम्बर के बाद सड़क बनवाने का कार्य शुरु किया जाएगा और अभी तत्काल चलने योग्य बनाने के लिए 1,2,दिन बाद गड्ढ़ा को भरकर चलने योग्य बनवाएंगे तब जाकर भीम आर्मी ने जाम खोला।भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार जांगड़े ने कहा कि चंद्रपुर खरसियां और सक्ति से रायगढ़ मुख्य मार्ग को सुधरवाने के लिए सितम्बर माह तक का समय दिया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …