Breaking News

रायपुर:-विश्व आदिवासी दिवस पर बस्तर किलेपाल पहुंचकर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने की कार्यक्रम को सम्बोधित…

सुनिल बर्मन@रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज).सोमवार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े का आदिवासी परंपरा के साथ बस्तर के किलेपाल में चांवल का तिलक लगाकर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।फिर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने कार्यक्रम में हजारों आदिवासियों की भीड़ को संबोधित करते हुए विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी की दूध जो ग्रहण करेगा।वह किसी से नही डरेगा और अपने अधिकारों की रक्षा डटकर करेगा।

आप सभी लोगों को जल जंगल और जमीन की रक्षा करने के लिए शिक्षित होना अनिवार्य है।भारत के संविधान को सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ना और जानना जरूरी है। तभी हम अपने अधिकारों को जानेंगे।आगे श्री जांगड़े ने कहा कि आप और हम सब को मिलकर बिरसा मुंडा और गुंडा धुर का आंदोलन और मिशन को जन जन तक पंहुचाना है।खास बात बताया कि सिर्फ आदिवासी दिवस और महापुरुषों का जन्म जयंती के दिवस पर आप सभी को इकट्ठा नही होना है।बल्कि अपने अधिकारों और अपनी मां बहनों की रक्षा के लिए भी पूरी मजबूती के साथ इसी तरह संगठित होकर लड़ाई लड़ना है।सामाजिक लड़ाई में भीम आर्मी आप लोगों के साथ है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …