जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).श्री मति प्रेमलता यादव जी वन मंडलाधिकारी जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.)ने अपने नेतृत्व में वन विभाग का टीम के साथ 43 घण्टा का निरंतर अथक प्रयास के परिणाम स्वरुप 26 फरवरी सुबह 8 बजे जांजगीर-चांपा जिला के मालखरौदा तहसील क्षेत्र में प्रवेश करने वाली एक मादा हाथी एंव एक शावक 28 फरवरी सुबह करीब 3 बजे तक स्वच्छंद विचरण करने के पश्चात् मालखरौदा क्षेत्र को छोड़कर रायगढ़ जिला के सारंगढ़ क्षेत्र कि ओर जाने के दौरान मादा हाथी एंव शावक ने मालखरौदा क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई जन हानि नहीं पहुंचाया था।वहीं मादा हाथी एंव शावक के शरीर में किसी भी तरह का कोई चोंट नहीं आया था।जन-धन एंव मादा हाथी और उनकी शावक को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचने देने के मंशा से श्री मति यादव अपने वन विभाग का टीम के साथ मालखरौदा क्षेत्र मे हाथी का स्वच्छंद विचरण करने के दौरान 43 घण्टा तक सोने,आराम करने,खाने-पीने तक को किनारे कर रात-दिन मादा हाथी एंव शावक से कुछ ही दूरी बना कर सबसे आगे अपने टीम को नेतृत्व करते श्री मति यादव तैनात होकर निगरानी करने का कार्य करते नजर आ रही थी।
श्री मति यादव ने स्वयं को भी सतर्क रखते हुए अपनी श्रेष्ठतम सूझ बूझ एंव विभागीय प्रशिक्षण में प्राप्त वन्य प्राणियो के व्यवहार ज्ञान का उपयोग करते हुए स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर रखा था।अपनी वन विभाग का टीम के साथ किए उत्कृष्ट प्रयास के लिए समाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक श्री हिन्देश कुमार यादव जी सोमवार 28 जून को वन मण्डलाधिकारी जांजगीर-चांपा श्री मति प्रेमलता यादव जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।प्रशंसा पत्र से सम्मानित कर श्री हिन्देश कुमार यादव जी ने श्री मति प्रेम लता यादव जी की उज्जवल भविष्य का कामना किया है।