जांजगीर-चांपा (एचकेपी 24 न्यूज).शासन ने क्षेत्र के राशन दुकानों का निरीक्षण करने व समय खुलने और बंद होने की निगरानी करने के लिए खाद्य निरीक्षक की ब्लॉक मुख्यालय डभरा में पदस्थापना किया है।लेकिन खाद्य निरीक्षक ब्लॉक मुख्यालय में रहने की बजाए किसी अन्य जगह पर रहते हैं।वो कौन सा जगह से ब्लॉक मुख्यालय आना-जाना करते हैं।
इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।जिसके कारण क्षेत्र के ग्राम पंचायत में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण नियमित नहीं हो पा रहा है।राशन दुकान संचालक मनमानी पूर्वक दुकान खोल एवं बंद कर रहे हैं।डभरा क्षेत्र का खाद्य निरीक्षक कौन है?खाद्य निरीक्षक का नाम क्या है?कहां पर बैठता है?कब डभरा आता-जाता है?कहां से डभरा आना-जाना करता है?खाद्य निरीक्षक का सम्पर्क मोबाईल नम्बर क्या है?कब डभरा क्षेत्र के विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करते हैं?इस तरह का जरुरी जानकारी किसी भी नागरीक के पास उपलब्ध नहीं है।खाद्य निरीक्षक डभरा पूरी तरह मन मौजी कार्य कर रहे हैं।जिसके कारण उचित मूल्य की दुकान संचालक मन मौजी कार्य कर रहे हैं।इससे आम नागरिकों को बहुंत अत्यधिक परेशानी का सामना करने को पड रहा है।इसका शिकायत मौखिक रूप से मोबाईल कॉल के माध्यम से सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव से की गयी।जिसे संज्ञान में लेते हुए श्री यादव ने सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन को जिलाधीश जांजगीर-चांपा को खाद्य निरीक्षक के मुख्यालय डभरा में नहीं रहने तथा उचित मूल्य दुकानों का नियमित निरीक्षण नहीं करनी की बात पत्र में लिखते हुए जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग करने निर्देशित किया।इस सम्बंध श्री यादव के निर्देशानुसार श्री बर्मन ने जिलाधीश जांजगीर-चांपा को तत्काल पत्र लिख कर प्रेषित कर दिया है।