सुनिल बर्मन@सारंगढ़(एचकेपी 24 न्यूज).एस.डी.ओ.पी.जितेन्द्र खूंटे कोरोना संक्रमण का फैलाव को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो का तूफानी दौरा कर जन जागरुकता अभियान चला रहे हैं।ग्रामीण अंचल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए श्री खुंटे ग्रामीण क्षेत्रो का तूफानी दौरा कर गांव-गांव पहुंच कर गांव के प्रमुख व्यक्तियों से मिलकर कोरोना संक्रमण के रोकथाम एंव उसके बचाव के बारे में जानकारियां प्रदान कर जागरुक कर रहे हैं।कोरोना संक्रमण का फैलाव के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे जन जागरुकता अभियान के तहत् श्री खुंटे सोमवार 10 मई को सारंगढ़ ईलाका का ग्राम ग्वालीनडीह,पिण्डरी,छर्रा,छतोना,छोटे घौठला का दौरा किया।जहां गांव के सम्बंधित सरपंच,उप सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता,सहायिका, पंच,कोटवार,मितानीन,सामाजिक कार्यकर्ता को सोशल डिस्टेंस एंव फिजिकल डिस्टेंस के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव का रोकथाम के लिए प्रयास करने के सम्बंध मे जानकारी देते हुए श्री खुंटे ने कहा कि सारंगढ़ ईलाका का शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना का संक्रमण का फैलाव अभी तेज गति के साथ हो रहा है।ऐसे स्थिति में कोरोना संक्रमण के फैलाव का चेन को तोड़ने के लिए हम सभी को मिल जुल कर अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने की अति आवश्यकता है।अनावश्यक रुप से अपने घर है बाहर कोई नहीं जाएं।अगर अति आवश्यक कार्य होने के स्थिति में घर से बाहर जाने पर मुंह एंव नाक को मास्क को ढंक कर रखें,सोशल डिस्टेंस एंव फिजिकल डिस्टेंस बना कर चले एंव आवश्यकतानुसार समय-समय पर अपने हाथ को हैण्ड सैनिटाईजर से सफाई करे।
श्री खुंटे ने आगे कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने घरो में जाकर अपने घर के अन्य सदस्यों को समझाए कि समय-समय पर अपने हाथ को साबुन पानी से अच्छी तरह धुलाई करें।कोई भी भीड़-भाड़ वाले जगहों में नही जाएं।श्री खुंटे ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जो सोशल मीडिया पर नकारात्मक संदेश फैलाया जा रहा है।वह पूरी तरह से अफवाह है।झूठी खबर फैला कर लोगों में दहशत फैलाने का कोशिश कुछ असामाजिक तत्व के लोग कर रहे है।ऐसे अफवाहो झूठी खबरों से भयभीत होने का कोई जरुरत नहीं है।कोरोना वैक्सीन ही कोरोना संक्रमण का फैलाव के रोकथाम में कारगर साबित हो रहा है।ऐसे मे अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं।श्री खु़ंटे ने ग्राम का सम्बंधित सरपंच के साथ ही अन्य प्रमुख नागरिकों को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा है।उस व्हाट्सएप ग्रुप में उन्हे भी जोड़ने के लिए कहा है।ऐसे व्यक्ति जो अपने आप बहुंत ही अधिक होनियार समझ कर ऐसा कार्य करता है।जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव होने का खतरा है।जो सरपंच के साथ भी गांव के प्रमुख नागरिकों का समझाईस को नहीं मानता है।कोरोना नियम का पालन नहीं करता है।मन मौजी करता है।ऐसे व्यक्ति का फोटो खीच कर व्हाट्सएप ग्रुप डाले।जिसके पश्चात् उस व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।ऐसे व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।जो कोरोना नियम का अनदेखी कर मन मौजी कार्य कर कोरोना संक्रमण का फैलाव कर लोगों के जीवन को खतरा में डालने लगे हुए हैं।श्री खुंटे ने घोठला बैराज में बने जिला बार्डर चेकिंग पोस्ट का जायजा लिया।जहां ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का हालचाल जानने के साथ ही उन्हे निर्देश दिया की किसी भी व्यक्ति को बिना वजह आने जाने न दिया जाए।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …