Breaking News

गरियाबंद:-पुलिस ने हीरा तस्करों को 440 नग हीरे के साथ धर दबोचा,गरियाबंद जिले में हीरा तस्करों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्यवाही,दो हीरा तस्कर आरोपी एक्टिवा से भागते पकड़े गये,हीरा तस्करों से 440 नग हीरा (कीमती 50 लाख रूपये) किया गया जप्त,पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के मार्गदर्शन पर पुलिस ने की जिले के अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही,पूर्व में 07 प्रकरणों में 672 नग हीरा किया गया है जप्त…

सुनिल बर्मन @ गरियाबंद (एचकेपी 24 न्यूज)।जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। जिससे जिले में लगातार अभियान चलाकर हीरा तस्करों, अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता और जुआ / सट्टेबाजो पर नकेल कसी है। गरियाबंद जिले में पहली बार 440 नग हीरा कीमती लगभग 50 लाख रुपये दो आरोपी हीरा तस्करों से जप्त कर कार्यवाही की गई।] पूर्व में 07 प्रकरणों में 672 नग हीरा जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया ।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बहुमुल्य हीरा अपने पास रखने सफेद रंग की होण्डा एक्टिवा में छुरा-फिंगेश्वर मार्ग होते हुए रायपुर की है। ओर जा रहा है। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी फिंगेश्वर के नेतृत्व में टीम गठित कर नाकाबंदी मेटेंट लगाने निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी फिंगेश्वर उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर द्वारा बोरिद चैक (फिंगेश्वर) के पास नाकाबंदी पायांत लगाया गया और छुरा की तरफ से आने वाले वाहनों को सघनता से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान होण्डा एक्टिवा में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गये और भागने लगे, जिसे सजगता से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों व्यक्ति की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 440 नग हीरा मिला। आरोपियों से पुछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 91/2021 धारा 379,34 भादवि, 4 (21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से प्राप्त 440 नग हीरा, प्रयुक्त पहहिया वाहन और मोबाईल को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिंगेश्वर उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक रणजीत साहू, नेमीचंद पटेल, आरक्षक कृतेश प्रजापति, लक्ष्मीकांत साहू, भूषण निषाद, भोगचंद कश्यप का कार्य सराहनीय रहा।नगरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान भजराम पटेल ने जिले को बताया। अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पूर्व में भी माईनिंग एक्ट, वन्यप्राणी अधिनियम, नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के तहत लगातार कार्यवाही की गई।आरोपियों के खिलाफ थाना फिंगेश्वर मे अपराध क्रमांक 91/2021 धारा 379,34 भादवि, 4 (21) माइनिंग एक्ट दर्ज की गयी ।भवही आरोपी सुमन मंडल पिता गौरव मंडल उम्र 43 वर्ष साकिन वार्ड नं। 55 टिकरापारा भगत सिंह चौक मिश्र सदन रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर (छ.ग.) एँज्वाल चंन्करकर पिता पवन चन्द्राकर उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं। 08 एकता चौक दलदल सिवनी मोवा थाना मोवा जिला रायपुर (छ.ग.) को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियो से कागज की पुड़िया में 440 नग हीरा पत्थर के पदार्थ कीमती 50 लाख रूपये कीमती ) एंवजवल चंन्द्राकर पिता पवन चन्द्राकर उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं। 08 एकता चौक दलदल सिवनी मोवा थाना मोवा जिला रायपुर (छ.ग.) को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियो से कागज की पुड़िया में 440 नग हीरा पत्थर के पदार्थ कीमती 50 लाख रूपये कीमती ) एंवजवल चंन्द्राकर पिता पवन चन्द्राकर उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं। 08 एकता चौक दलदल सिवनी मोवा थाना मोवा जिला रायपुर (छ.ग.) को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियो से कागज की पुड़िया में 440 नग हीरा पत्थर के पदार्थ कीमती 50 लाख रूपये कीमती
(02) एक मोटर सायकाल होण्डा एक्टिवा सी.जी. 04 केआर 4813 कीमती 30,000 / – रूपये
(03) दो नग मोबाईल जुमला कीमती 5,000 / – रूपये जप्त किया  है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …