सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो के नेतृत्व में मालखरौदा पुलिस व्दारा अवैध कच्ची शराब बनाने के मंशा से रखें महुआ पास नष्टीकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत् रविवार 18 अप्रैल को ग्राम चारपारा के अलग-अलग जगह में पड़े 104 बोरी महुआ पास का नष्टीकरण करने का कार्रवाई की गयी।वही आज बुधवार 21 अप्रैल को ग्राम जमगहन के अलग-अलग जगह से करीब 85 बोरी महुआ पास प्राप्त की गयी।जिसका मौके पर ही नष्टीकरण करने का कार्रवाई की गयी।
श्री महतो के नेतृत्व में लगातार कच्ची शराब बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाली महुआ पास का नष्टीकरण करने की कार्रवाई मालखरौदा पुलिस व्दारा की जा रही है।वही श्री महतो के नेतृत्व में मालखरौदा पुलिस व्दारा लगातार महुआ पास नष्टीकरण करने की कार्रवाई किए जाने से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का कार्य में अंकुश लग सकेगा।इस तरह का लगातार कार्रवाई किए जाने से महिलाएं बहुंत अत्यधिक खुश है।क्योकि वर्तमान में सरकारी सभी शराब दुकान बन्द है।वही शराब पीने वाले अवैध कच्ची शराब पीकर अपने शराब पीने की प्यास बुझाने लगे हुए हैं।अभी अवैध कच्ची शराब पीकर घर पहुंचने पर महिलाओं को बहुंत अत्यधिक घरेलू परेशानी का सामना करने को पड़ता है।इस तरह का कार्रवाई किए जाने से शराबियों का कारण घर में होने वाली परेशानियों से महिलाओं को राहत मिल सकेगा।मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो जी ने कहा है,कि अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले महुआ पास के नष्टीकरण करने की लगातार कार्रवाई जारी रहेगा।थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव गली घर में शांति कायम रहे।कही किसी को दिक्कत नहीं आए।अभी लॉक डाउन में विशेष कर महिलाओं को घर के अन्दर में शराबियो के कारण किसी भी तरह का कोई परेशानी का सामना करने को नहीं पड़े।इसके लिए अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले महुआ पास का नष्टीकरण करने का कार्रवाही किए जाने बेहद जरुरी है।मालखरौदा पुलिस व्दारा जन हित मे इस तरह का कार्रवाई लगातार की जाएगी।