सुनिल बर्मन@जांजगीर चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).मालखरौदा थाना प्रभारी कमल किशोर महतो के नेतृत्व में पुलिस स्टॉफ ने रविवार 18 अप्रैल को चारपारा गांव के अलग-अलग जगहों में कच्ची शराब बनाने के मंशा से रखें 104 बोरी महुआ पास के नष्टीकरण करने का बड़ी कार्रवाई किया है।
चारपारा गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने की मंशा से महुआ पास को तालाब,खेत,नहर इत्यादि जगहों में गढाकर सड़ाने के लिए रखा गया था।उन 104 बोरी महुआ पास को पुलिस टीम ने निकालकर नष्टीकरण करने का कार्रवाई किया।