सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).13 अप्रैल 2021/मंगलवार 13 अप्रैल को शाम 6 बजे से जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने एंव लॉक डाउन लगने के कुछ समय पूर्व मालखरौदा तहसीलदार राहुल पाण्डेय एंव मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक कमल किशोर महतो की अगुवाई में तहसील मुख्यालय मालखरौदा के मुख्य मार्ग पर पैदल फ्लैग मार्च की गयी।फ्लैग मार्च की शुरुआत मालखरौदा थाना चौक से हुई।
थाना चौक से बीरभांठा चौक,कलमी चौक से होते हुए मिशन चौक तक पैदल फ्लैग मार्च कर कोरोना वायरस के संक्रमण और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को अनुशासित रहने और कंटेनमेंट जोन के निर्देशों,नियमों का पालन करने की अपील किया।व्यापारियों सहित आम जनों को मास्क लगाने,शारीरिक दूरी का पालन करने,सैनिटाईजर का उपयोग करने एवं कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए नियमों का पालन करने के लिए कहा गया।तहसीलदार मालखरौदा राहुल पाण्डेय ने मंगलवार 13 अप्रैल शाम 06:00 बजे से शुक्रवार 23 अप्रैल रात्रि 11:59 बजे तक जांजगीर-चांपा जिला के संपूर्ण क्षेत्र में लगने वाला लॉक डाउन की पालन करने का नागरिकों से अपील किया।थाना प्रभारी मालखरौदा पुलिस निरीक्षक कमल किशोर महतो ने लोगों से घर पर ही रहने की हिदायत दिया है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रोकथाम और आमजनों की सुरक्षा के लिए संपूर्ण जिले को आज मंगलवार 13 अप्रैल शाम 06:00 बजे से 23 अप्रैल की रात्रि 11:59 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित की जा रही है।श्री महतो ने आम जनों से कहा कि वह घर पर ही रह कर स्वयं को एंव परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें।क्योंकि बचाव ही सुरक्षा है।श्री महतो ने फ्लैग मार्च के दौरान नागरिको को कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक जानकारियां दिया।शासन द्वारा जारी गाइड लाईन का पालन करते हुए आवश्यक एहतियात बरतने के लिए नागरिकों से कहा गया है।कोरोना वायरस को लेकर शासन,प्रशासन,पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेशों एवं सुझावों का पालन करते हुए सहयोग करने की अपील किया।किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के साथ ही सभी को अपने घरों में रहने की समझाईश दिया है।उन्होंने कहा कि हमारे साथ-साथ आमजनों का भी कर्तव्य है,कि सतर्क एंव जागरूक रहकर कोरोना वायरस को फैलने से रोके एवं इस कार्य में सहयोग करे।पुलिस,प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमले के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना वायरस को रोकथाम व बचाव को लेकर निरंतर कार्य कर रहे है।आपदा की इस घड़ी में सहयोग करते हुए संक्रमण फैलने से रोकने में महती भूमिका अदा करने नागरिको से अपील किया है।