सुनिल बर्मन@जांजगीर चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).कोरोना के संक्रमण का फैलाव वर्तमान में तेजी से हो रहा है।इसी के मद्देनजर मालखरौदा थाना पुलिस ने पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी श्री कमल किशोर महतो के नेतृत्व में सोमवार 12 अप्रैल को मालखरौदा थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न ग्रामो के चौक-चौराहो दुकानों में उपस्थित नागरिको का मास्क चेकिंग की गयी।
मास्क चेकिंग विशेष अभियान के दौरान पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी मालखरौदा श्री कमल किशोर महतो अपने पुलिस टीम के साथ भिन्न-भिन्न दुकानों में जाकर दुकानदार के साथ ही खरीददारी करने वाले लोगो का मास्क चेकिंग किया।वहीं दुकानदारों एंव खरीददारो को मास्क नही पहनने का नुकसान एंव मास्क पहनने का लाभ के बारे में जानकारी देकर मास्क पहनने के लिए अपील किया।इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस/फिजिकल डिस्टेंस के नियम का पालन करने के लिए कहा गया।चौक-चौराहों के लोगों का भी मास्क चेकिंग कर सभी लोगों से मास्क पहनने के लिए अपील की गयी।वहीं बाईक, स्कूटी सवार लोगों को भी दो से अधिक सवारी नहीं बैठते हुए हेलमेट के साथ साथ मास्क लगाने के लिए अपील की गयी।चार पहिया वाहन में सवार चालक सहित अन्य लोगो को भी पुलिस ने वाहन रोक कर मास्क लगाने के लिए बोला गया।इस मास्क चेकिंग विशेष अभियान चलाए जाने के दौरान मास्क नही पहनने वाले 29 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गयी है।मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो ने कहा कि पिछले कुछ दिनो से कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है।ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए जो गाइड लाइन भारत सरकार द्वारा जारी की गयी है।उसका सभी लोग पालन करेंगे।तभी संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।उन्होंने कहा कि वैक्सीन आ गई है और टीकाकरण की प्रक्रिया भी जारी है।लेकिन इसका यह मतलब नहीं है,कि कोरोना पर जीत हासिल कर ली गयी है।कोरोना से जंग अभी भी जारी है।ऐसे में अगर अभी से सावधानी नहीं बरतते हैं,तो आने वाले समय में कोरोना के केस बढ़ सकते हैं।इसे ध्यान में रखते हुए विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।ताकि कोरोना से बचाव के गाइड लाइन का सही तरीके से लोग पालन करें और इसे फैलने से रोकने में सहयोग कर सकें।श्री महतो ने मालखरौदा थाना क्षेत्रवासियो से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें,समय समय पर आवश्यकतानुसार हाथ को हैण्ड सैनिटाईजर से सैनिटाईज करें और समय-समय पर साबुन पानी से हाथ धोएं,फिजिकल दूरी/सोशल डिस्टेंस बना कर चले।दुकान दारों और प्रतिष्ठानों से श्री महतो अपील की है कि ग्राहक को बिना मास्क के दुकान में प्रवेश नहीं कर देवे।वहीं उनको सामग्री भी नहीं देवे।जो मास्क पहन कर सामग्री का खरीददारी करने दुकान पहुंचते हैं।उनका उनका हाथ सैनिटाइज करवाएं।इसके साथ ही फिजिकल डिस्टेसिंग एंव सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करवाए।श्री महतो ने आगे कहा कि कोरोना नियम कि पालन करने जन-जन को जागरुक करने हमारा लगातार प्रयास जारी हैं।लगातार अभियान चलाकर लोगों को कोरोना नियम का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित करने के अपील करने का काम की जा रही है।उसके बाद भी जो लोग जान बूझकर कोरोना नियम के पालन करने रुचि नहीं ले रहे हैं।उनके खिलाफ नियमानुसार चालानी कार्रवाई की जा रही है।