सुनील बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो के नेतृत्व में मालखरौदा पुलिस ने रविवार 4 अप्रेल को बीरभांठा चौक में मास्क चेकिंग अभियान चलाया।पुलिस ने इस चेकिंग के माध्यम से लोगो को यह बताने का प्रयास किया है कि अभी कोरोना महामारी का अस्थित्व खत्म नही हुआ है।बिना मास्क के घरों से बाहर निकलना सुरक्षित नही है।सभी मास्क का उपयोग करे।
मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो की अगुवाई में हमराह स्टाफ द्वारा बीरभांठा चौक के पास मास्क चेकिंग की गयी।चेकिंग के दौरान मास्क का उपयोग नही करते पाए जाने पर वाहन चालको का नियमानुसार चालान भी काटा गया।लोगो के बीच कोरोना महामारी का खौफ समाप्त होते नजर आ रहा है।जिसके कारण लोगो के चेहरों से मास्क हटने लगा है।वही मालखरौदा पुलिस के मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगो को याद दिलाया है,कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह समाप्त नही हुई है।शासन के निर्देशों का पालन कर सुरक्षित रहे।अपने साथ ही अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे।मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो ने बताया कि इस समय कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।ऐसे में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति अवगत करवाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लापरवाही से ना लें तथा घर से बाहर निकलते वक्त अपने मुंह एंव नाक को पर मास्क से ढंक कर रखेइस समय कोरोना संक्रमण का बढ़ना एक बहुत चिंता का विषय है।कोरोना महामारी को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए पुलिस व्दारा अभियान चलाया जा रहा है।जिससे लोगो मे जागरुकता आएगा।लोग मास्क को लेकर जागरूक होंगे।आने वाले दिनों में भी पुलिस की अलग-अलग पॉइंट पर इस तरह की कार्यवाही देखने को मिलती रहेगी।पुलिस की इस कार्यवाही ने लोगो को एक बार फिर मास्क की याद दिला दी है।इस अभियान में मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो सहित हमराह स्टाफ मौजूद रहा।