जांजगीर-चांपा,01 अप्रेल 2021(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आज से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकारण किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोग ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के किसी भी टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए किसी भी डाक्टर के प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है। कोविड-19 दिशा निर्देश को पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है।
पंजीयन के लिए फोटो आईडी लेकर आना होगा-
टीकाकरण हेतु पंजीयन के लिए कोई भी फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पासबुक, ड्राईविंग लायसेंस, शासकीय अभिलेख या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही हितग्राहियों का मोबाईल नम्बर की जानकारी देने के साथ ही मोबाईल सहित टीकाकरण केन्द्र में स्वयं उपस्थित होना होगा।
सुव्यवस्थित टीकाकरण केन्द्र –
जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ कर्मियो द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के दौरान सामाजिक दूरी, सेनेटाईजर एवं मास्क का उपयोग जैसे निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। सभी टीकाकरण केन्द्रों में कुल 3 कक्ष बनाए गए हैं। इसके अन्तर्गत पहले कक्ष में वेटिंग रूम, दूसरे कक्ष में टीकाकरण रूम एवं तीसरे कक्ष में निगरानी रूम बनाया गया है। टीकाकरण के पश्चात् आधा घंटा हितग्राही को निगरानी कक्ष मे बैठाया जाता है।
छः से आठ सप्ताह में कोवि शील्ड का दूसरा डोज प्रभावी
भारत सरकार के निर्देशानुसार कोवि शील्ड के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के मध्य छः से आठ सप्ताह का अंतराल अधिक प्रभावशाली है, किन्तु द्वितीय डोज आठ सप्ताह से अधिक के अंतराल में नहीं लगाया जाना है। उक्त तथ्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविशील्ड टीके के प्रथम डोज से छः से आठ सप्ताह के अंतराल में कोवि शील्ड का द्वितीय डोज लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …