जांजगीर-चांपा (एचकेपी 24 न्यूज).श्री मति रेखा श्रीवास्तव ने जब से महिला एंव बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी का प्रभार लिया है।तब से मालखरौदा विकासखण्ड क्षेत्र की आंगनबाडी एंव मिनी आंगनबाडी केन्द्रो में अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त करने वाले नौनिहालो के हित में लगातार काम कर रही हैं।नौनिहालों को अच्छी गुणवत्तायुक्त अनौपचारिक शिक्षा मिल सके।
इसके लिए सभी सुपरवईजरो,कार्यकर्ताओ एंव सहायिकाओ को समय-समय पर आवश्यक उचित दिशा-निर्देश देते रहते हैं।कोविड-19 संक्रमण का फैलाव को ध्यान में रखते हुए श्री मति श्रीवास्तव नौनिहालो को मोबाईल के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण का फैलाव को रोकथाम हेतु जारी भारत सरकार के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए जितना हो सके उतना ज्ञानवर्धक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने कार्यकर्ताओ एंव सहायिकाओ को निर्देशित कर नौनिहालों को कोरोना काल में भी अच्छी गुणवत्तायुक्त अनौपचारिक शिक्षा उपलब्ध करवाने प्रयासरत हैं।नौनिहालों को अच्छी गुणवत्तायुक्त अनौपचारिक शिक्षा उपलब्ध करवाने प्रयासरत रहने के साथ ही अपनीकार्य क्षेत्र की जरुरतमंद,असहाय,दीन दुखियों का यथा संभव सहायता प्रदान कर उनकी पीड़ा को कम करवाने मे यथा संभव सहायता प्रदान कर एक समाज सेविका के रुप में अपना योगदान देने प्रयासरत रहती हैं।श्री मति श्रीवास्तव नौनिहालो के हित में लगातार कार्य करने के साथ ही एक समाज सेविका के रुप में भी योगदान दे रही हैं।जिससे प्रभावित होकर सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन प्रमुख श्री हिन्देश कुमार यादव जी अपने सहयोगी सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के मुख्य सचिव एंव उपाध्यक्ष श्री सुनिल कुमार बर्मन के साथ गुरुवार 25 मार्च को महिला एंव बाल विकास विभाग कार्यालय मालखरौदा पहुंच कर परियोजना अधिकारी श्री मति रेखा श्रीवास्तव को सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन का प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।महिला एंव बाल विकास विभाग कार्यालय मालखरौदा में श्री हिन्देश कुमार यादव एंव श्री मति रेखा श्रीवास्तव के मध्य वार्तालाप होने के दौरान श्री यादव ने श्री मति श्रीवास्तव का प्रशंसा करते हुए कहा कि आप नौनिहालो के हित में लगातार सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं।विभाग सम्बंधित विभागीय काम-काज को पूरी ईमानदारी के साथ पूर्ण कर रही हैं।अभी कोरोना काल में भी नौनिहालों को मोबाईल के माध्यम से अच्छी गुणवत्तायुक्त अनौपचारिक शिक्षा मिल सके।इसके लिए आपके व्दारा लगातार सुपरवाईजरो,कार्यकर्ताओ एंव सहायिकाओ को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही हैं।मालखरौदा क्षेत्र के आंगनबाड़ी एंव मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रो में अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा का चिंता आप अपना बच्चा की भांति करती हैं।नौनिहालो का आप सिर्फ अनौपचारिक शिक्षा को लेकर ही नहीं बल्कि आवश्यकतानुसार हर स्तर पर सहायता प्रदान करने प्रयासरत् रहती हैं।आप एक अच्छा ईमानदारी से काम करने वाली महिला एंवबाल विकास विभाग की अधिकारी होने के साथ-साथ ही एक समाज सेविका के रुप में भी समाज के जरुरतमंद लोगों का सहायता करने मे अपना योगदान दे रही है।जो सराहनीय एंव प्रेरणादायी है।आप एक ईमानदार मिलनसार सरल स्वभाव वालीसभी को साथ लेकर चलने वाली एंव समाज के जरुरतमंद लोगों का सहायता प्रदान करने हमेशा तैयार रहने वाली समाज सेविका महिला एंव बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी है।आप अपने विभागीय कार्यालयीन काम-काज को पूरा करने एंव नौनिहालो को अच्छी गुणवत्तायुक्त अनौपचारिक शिक्षा दिलवाने तक ही सीमित न रहती है।बल्कि नौनिहालो एंव समाज के जरुरतमंद लोगों को समाज सेविकाके रुप में हर स्तर पर मदद करने प्रयासरत् रहती हैं।आप अपनी विभाग की अपने अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारी एंव मालखरौदा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रो एंव मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त करने वाले नौनिहालो का एक अभिभावक की भूमिका निभा रही हैं।श्री यादव ने श्री मति श्रीवास्तव का महिला एंव बाल विकास विभाग मालखरौदा के परियोजना अधिकारी बनने से लेकर अब तक के काम-काज को लेकर जम कर प्रशंसा किया।