सुनिल बर्मन@रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज).पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार पुलिस की छवि सुधार की मंशा से अपराधियो को सजा दिलवाने,पीडित/पीड़िता को दिलवाने के लिए विवेचना स्तर में सुधार करवाने के लिए राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में 6 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन 22 फरवरी से 27 फरवरी तक की गयी।
उस आयोजन के द्वितीय बैच मे राज्य भर के सीधा भर्ती उप निरीक्षक एंव पदोन्नत निरीक्षक स्तर के अधिकारी सम्मिलित हुए।जिसमें सभी अधिकारियों के व्दारा अलग-अलग अपराधो के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण दिया।इसमें जांजगीर-चांपा जिला के थाना प्रभारी मालखरौदा पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो ने” दोषमुक्ति के प्रकरणों में अपील की कार्यवाही एंव प्रक्रिया”विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया।जिसमें श्री महतो प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिसके लिए उनका उत्साह वर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने के साथ ही प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित की गयी।इस सम्बंध में थाना प्रभारी मालखरौदा पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो ने कहा कि जांजगीर-चांपा जिला के पुलिस अधीक्षक श्री मति पारुल माथूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ति श्री शोभ राज अग्रवाल से लगातार मिलने वाला मार्गदर्शन के साथ ही मालखरौदा थाना क्षेत्र की लोगों के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए किए जाने वाला प्रत्येक प्रयास को सफल बनाने में मिलने वाला सहयोग के परिणामस्वरूप”दोषमुक्ति के प्रकरणों में अपील की कार्यवाही एंव प्रक्रिया” विषय पर दिए प्रस्तुतीकरण का प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल हुआ।