नई दिल्ली.सरकार ने कहा है कि साठ साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली मार्च से कोविड का टीका लगना शुरू हो जायेगा। 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी हैं, उन्हें भी कोविड टीका पहली मार्च से लगना शुरू हो जायेगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आज नई दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पत्रकारों को बताया कि यह टीका दस हजार सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाया जायेगा, जबकि बीस हजार निजी टीकाकरण केन्द्रों में लगाये जाने वाले टीकों की कीमत लोगों को खुद वहन करनी होगी।श्री जावड़ेकर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पुदुच्चेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायण सामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और किसी भी अन्य पार्टी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है। इसलिए उप-राज्यपाल ने केन्द्रशासित प्रदेश की विधानसभा को निलंबित करने की सिफारिश की है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल के फैसले को राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा और उनकी अनुमति से विधानसभा भंग की जायेगी।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सूचना टैक्नोलॉजी हार्डवेयर के बारे में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को भी मंजूरी दी। इस योजना में घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहन देने और सूचना टैक्नोलॉजी हार्डवेयर की मूल्य श्रृंखला में बड़े पैमाने पर निवेश आकृष्ट करने का प्रस्ताव किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लैपटॉप, टैबलेट, ऑल इन वन कंप्यूटर और सर्वर का निर्माण शामिल है। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि चार साल की अवधि की इस योजना की कुल लागत करीब सात हजार 350 करोड़ रुपये है। श्री रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि इससे एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे आई.टी. हार्डवेयर वस्तुओं के घरेलू मूल्य संवर्धन में मदद मिलेगी, जिसके वर्ष 2025 तक बीस से पच्चीस प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है।
Check Also
सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …
HKP24News Online News Portal