Breaking News

जांजगीर-चांपा:-सक्रियता के साथ कार्य करने,नियमित थाना क्षेत्र के गांवो का दौरा कर अपराध पर अंकुश लगाने किए जा रहे प्रभावशाली प्रयासो,मोबाईल के माध्यम से मिलने वाले शिकायतो पर त्वरित उचित कार्रवाही करने तथा प्रति दिन पुलिस एंव आम जनता के मध्य की दूरी का खात्मा कर पुलिस एंव आम जनता के मध्य मित्रता सा सम्बंध कायम करवाने हेतु किए जा रहे प्रभावशाली प्रयासो के साथ ही मौखिक या लिखित शिकायत मिलने पर आने वाला समय में सामान्य मामला को बड़े मामला में बदलने नहीं देने के लिए तत्काल मौके पर जाकर पीड़ितों के पीड़ा को सुन कर समस्या का निराकरण करवाने के लिए किए जा रहे प्रभावशाली प्रयास के लिए सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के प्रमुख श्री हिन्देश कुमार यादव एंव सामाजिक संगठन के मुख्य सचिव तथा उपाध्यक्ष श्री सुनिल कुमार बर्मन ने मालखरौदा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित…

जांजगीर-चांपा (एचकेपी 24 न्यूज).पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो ने नवम्बर 2020 मे जिले के मालखरौदा थाना‌ प्रभारी का प्रभार लिया है।अभी श्री महतो को मालखरौदा थाना के थाना प्रभारी का प्रभार लिए महज तीन महिना ही बीता है।उतना समय में ही श्री महतो ने सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर बहुंत ही अच्छा कार्य किया है।श्री महतो का मालखरौदा थाना प्रभारी का प्रभार लेने के पश्चात् मालखरौदा थाना क्षेत्र के गांवो का पुलिस पेट्रोलिंग पूर्व के तुलना में अधिक हो रहा है।पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ स्वयं भी वाहन मे जा रहे हैं।नियमित थाना क्षेत्र के गांवो का दौरा कर पुलिस एंव आम जनता के मध्य का दूरी को दूर करने लगातार प्रयास जारी रखें है।सम्पर्क मोबाईल नम्बर पर मिलने वाला अपराध से जुड़े सूचना को गंभीरता से लेते हुए श्री महतो तत्काल बीना देरी किए सत्यता का जांच पड़ताल कर नियमानुसार उचित कार्रवाही कर रहे हैं।

 

लोगों को कानूनी जानकारियां देकर जागरुक करने लगातार कोशिश कर रहे हैं।आम तौर पर अच्छे लोग पुलिस थाना जाने से हिचकिचाते हैं।उस हिचकिचाहट को दूर करने श्री महतो गांव-गांव के समाज हित का सोच रखने वाले सम्मानीय नागरिकों को थाना आमंत्रित कर उनसे चर्चा कर पुलिस एंव सम्मानीय नागरिको के मध्य मित्रता सा सम्बंध कायम कर अपराध पर अंकुश लगाने‌ लगातार प्रयासरत हैं।कुछ भी लिखित एंव मौखिक रुप से पुलिस विभाग से मदद मांगने सम्बंधित सूचना मिलने पर मामला को आगे बड़े रुप में बढने नहीं देने और पीडितो को न्याय दिलवाने के साथ ही गुनाहगारों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाही करने तत्काल मौके पर पहुंच जाते हैं।इससे सूचनादाता एंव पीड़ित को संतुष्टि मिल पा रहा है।श्री महतो पुलिस विभाग में आने के पहले दो वर्ष तक शिक्षक के रुप में अपना सेवा दे चुके हैं।इसलिए बच्चो से जुड़े मामलो को बेहद गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाही कर रहे हैं।वहीं देश के भविष्य बच्चों का हित में कार्य करने हमेशा यथा संभव प्रयासरत रहते हैं।विशेष कर बालिकाओं से जुड़े अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बालिकाओं के अन्दर का भय दूर कर खुल कर अपनी समस्या मोबाईल के माध्यम से उन तक साझा करने योग्य बनाने के लिए श्री महतो निरंतर प्रयासरत हैं।बच्चो,युवाओ से लेकर वरिष्ठ नागरिको तक का पुलिस से अच्छा सम्बंध कायम हो सके।इसके लिए श्री महतो यथा संभव कोशिश जारी रखें है।मालखरौदा थाना क्षेत्र के नागरिकों का हित में किए जा रहे नित नए-नए प्रयासों से प्रभावित समाज हित में कार्य करने वाला सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के प्रमुख श्री हिन्देश कुमार यादव एंव सामाजिक संगठन के मुख्य सचिव एंव उपाध्यक्ष श्री सुनिल कुमार बर्मन ने शनिवार 6 फरवरी को मालखरौदा थाना के थाना प्रभारी का कक्ष में पुलिस निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही श्री यादव ने श्री महतो को लाफिंग बुद्धा का मूर्ति गिफ्ट के रुप में देते हुए कहा कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आप पुलिस विभाग में रह कर यथा संभव कोशिश कर रहे हैं।ऐसे में आपके चेहरे पर हमेशा मुश्कान रहे।यही आपके लिए हमारा शुभकामना है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …