जांजगीर-चांपा,5 फरवरी 2021(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र डभरा, कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में एक्स-रे मशीन और ऑटो एनलाइजर की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी । हेल्थ स्मार्ट कार्ड, पंजीयन कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बी.एम.ओ. डॉ मिश्रा और कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देशित कर कहा कि वे आईपीडी के मरीजों का स्मार्ट कार्ड ब्लॉक करने की कार्रवाई अनिवार्य रूप से करें। ताकि रोगी कल्याण समिति की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने बीएमओ को निर्देशित कर कहा कि वे आईपीडी पेशेंट का हेल्थ कार्ड ब्लॉक करने के आधार पर कंप्यूटर ऑपरेटर को वेतन का भुगतान सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने अस्पताल के आई.पी.डी. कक्ष, ओ. पी.डी., टी.बी., ब्लड, सूगर, एच.बी.एच आई वी ब्लड टेस्ट परीक्षण के लिए एनलाइजर कक्ष, चिकित्सक कक्ष का सघन निरीक्षण किया और संबंधित चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में ओ.पी.डी. मरीजों की संख्या बढ़े उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।
पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण-
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की माताओं से चर्चा कर केंद्र में पौष्टिक भोजन की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने केंद्र के बच्चों की डाइट प्रभारी से बच्चों को दी जाने वाली डाइट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने माताओं को समझाईश देते हुए कहा कि जिस प्रकार का भोजन केंद्र में बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है, यहां से छुट्टी मिलने के बाद घर पर भी इसी प्रकार का भोजन समय पर बच्चों को उपलब्ध कराएं। ताकि उनका वजन उम्र के अनुपात में बढ़ सके।
कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण –
कलेक्टर ने डभरा के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण हो चुके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से उनका कुशल क्षेम पूछा । उन्होंने टीकाकरण पश्चात निगरानी कक्ष, आपात चिकित्सा कक्ष, टीकाकरण हेतु पंजीयन कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि प्रतिदिन जितनी संख्या में कार्यकर्ताओं का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है उसी के अनुसार सभी कार्यकर्ताओं को काविड-19 का वैक्सीनेशन किया जाए।