जांजगीर-चांपा 28 जनवरी 2021(एचकेपी 24 न्यूज).राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। जिले के 0 से 5 वर्ष के 2,35,752 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। तीन दिवसीय अभियान के प्रथम दिन 31 जनवरी को बूथों में और इसके बाद अगले दो दिन छुटे हुए बच्चों को घर घर संपर्क कर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने 31 जनवरी से तीन दिन तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान को सफल बनाने समाज के सभी वर्गों के लोगों से अपील की है। उन्होने आम नागरीकों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित आयु के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर देश को पोलियो मुक्त बनाने में अपनी सहभागिता निभाए।सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि टीकाकरण के लिए कुल 1560 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1394 केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में और 166 शहरी क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं। विकासखंड नवागढ़ में 254, अकलतरा में 155, बलौदा में 161, पामगढ़ में 155, बम्हनीडीह में 148, मालखरौदा में 147, सक्ती में 182, जैजैपुर में 184 और डभरा में 174 बूथ बनाये गये है। इसके अलावा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 36 ट्रांजिट दल और 30 मोबाइल दल का गठन किया गया है। जिले में कुल 2 लाख 35 हजार 752 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें शहरी क्षेत्र के 37,300 और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,98,492 बच्चे शामिल हैं। प्रत्येक टीकाकरण बूथ में दो से तीन कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत मोबाइल टीमों द्वारा भ्रमण कर स्लम बस्ती मजदूरी करने वाले अलग बसाहट, ईट भट्ठा , गिट्टी खदान , फैक्ट्री के पास रहने वाले बसाहट आदि में रहने वाले बच्चों को मोबाइल यूनिट के द्वारा 31 जनवरी को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। अभियान के सुव्यवस्थित आयेाजन के लिए महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पंचायत, समाज कल्याण, मितानिन, पटवारी, कोटवार, निजी चिकित्सालय, समाज सेवी संगठन, जनप्रतिनिधियों का सहयोग ली जाएगी।
Check Also
सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …
HKP24News Online News Portal