सुनिल बर्मन@रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज).आने वाला कल यानी शनिवार 16 जनवरी को सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाला स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के साप्ताहिक वेबिनार में विशेष अतिथि के रूप में गरियाबंद जिला के एस.पी. श्री भोजराम पटेल बच्चों से रू-ब-रू होंगे।श्री पटेल आई.पी.एस. चयनित होने से पहले शिक्षाकर्मी के पद पर पदस्थ थे।श्री पटेल की रूचि अध्ययन-अध्यापन में शुरू से रही है।श्री पटेल वेबिनार के माध्यम से स्कूली बच्चों को अपने प्रारंभिक जीवन से लेकर शिक्षाकर्मी और आई.पी.एस. बनने तक के सफर की संघर्ष गाथा बताकर बच्चों को कैरियर निर्माण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेंगे।प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग डॉ. आलोक शुक्ला का कहना है,कि वेबिनार के माध्यम से राज्य के प्रतिभाशाली एवं सफल व्यक्तित्व से स्कूल बच्चों को रू-ब-रू कराने का अभिनव प्रयोग पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के माध्यम से शुरू किया गया है। इससे स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। बच्चों के लिए 20-20 मिनट के तीन भाग में श्री पटेल के संघर्ष की यात्रा को बताया जाएगा।गौरतलब है,कि किसान परिवार में जन्मे श्री भोज राम पटेल आई.पी.एस.अधिकारी बनने से पहले शिक्षाकर्मी के तौर पर बच्चों को पढ़ाते थे।मेहनत और लगन के साथ उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष कर आज आई.पी.एस.अधिकारी है। तीन भाग में बने इस विशेष वेबिनार को प्रति शनिवार 11 बजे पीटीडी सीजी यू-ट्यूब चैनल में लाईव स्ट्रीम किया जाएगा।इस वेबिनार को तैयार करने में श्री भोज राम पटेल ने खूब मेहनत की है।वेबिनार से जुड़ने के लिए लिंक https://youtu.be/cRGxfQohDNE है।वेबिनार का एक झलक देखने के लिए लिंक https://youtu.be/MdM5r7BAloY है।सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के प्रमुख श्री हिन्देश कुमार यादव ने उक्त वेबिनार का लाभ उठाने छात्र-छात्राओ एंव पालकों से अपील किया है।इस वेबीनार को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल उत्पन्न हो रहा है।जिसका जवाब जानना चाहते हैं,तो सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के मुख्य सचिव एंव उपाध्यक्ष श्री सुनिल कुमार बर्मन से मोबाईल नम्बर 9098485974 पर सम्पर्क करे।