Breaking News

जांजगीर-चांपा:-लक्षण छिपाने के कारण कोविड संक्रमितों की होती है मृत्यु – अपर मुख्य सचिव ,स्वास्थ्य विभाग…स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक…जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश…..

जांजगीर-चापा 1 दिसंबर 2020(एचकेपी 24 न्यूज).स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लई ने कहा कि कोविड-19 के लक्षण छिपाने के कारण जांच मे विलंब होने से संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित कर कहा कि कोविड-19, संक्रमण का प्रतिदिन लक्ष्य के अनुसार जांच करवाएं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार आरटीपीसीआर तथा ट्रुनाॅट टेस्ट की संख्या बढ़ाया जाना है।
श्रीमती पिल्लई ने कहा कि होम आइसोलेशन की अनुमति के लिए स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए।होम आइसोलेशन के मरीजों की निगरानी के लिए नियुक्त डॉक्टर प्रतिदिन स्वास्थ्य की प्रगति की जानकारी लें। लक्षण पाए जाने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल अथवा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उपचार किया जाए। होम आईसोलेशन के मरीजों से बॉडी टेंपरेचर और ऑक्सीजन लेवल की रिपोर्ट अवश्य लें। उन्होंने कहा कि संतोषजनक जानकारी नहीं देने वाले मरीजों को एम्बुलेंश भेजकर तत्काल अस्पताल लाकर उपचार करें।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि होम आईसोलेशन की अनुमति और अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
अपर मुख्य सचिव ने तारीफ करते हुए बताया कि राज्य स्तर से लिए गए फीडबैक के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के 98 प्रतिशत लोगों में कोविड के प्रति जागरूकता है। इस जागरूकता का लाभ लें और अधिक से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की जांच किया जाए। जांच के लिए प्रेरित करने के लिए विकासखंड स्तर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों और विभिन्न समाज के पदाधिकारियों की वीडियो व अन्य माध्यमों से अपील जारी किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में भी बिना मास्क के प्रवेश करने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने इन स्थानों पर जागरूकता के फ्लेक्स, पोस्टर आदि अवश्य लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने अवगत कराया कि वीडियों, फेसबुक, फ्लेक्स, मुनादी वॉल पेंटिंग, पिं्रट, इलेक्ट्रनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मेडिकल स्टोर से भी लक्षण वाले मरीजों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। साथ ही प्राइवेट निजी अस्पताल और मेडिकल स्टोर्स की जांच के लिए भी टीम गठित की गई है। बिना मास्क वाले लोंगों को आर्थिक दण्ड के रूप मे शुल्क वसूलने के साथ ही मास्क भी दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक बिलासपुर डॉ मधुलिका सिंह में मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निष्पादन के संबंध में चर्चा की। जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत बुधवार और गुरुवार को मितानिनों के द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर लक्षण वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की गई जाती है। तैयार सूची के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसी दिन कोरोना वायरस के इलाज की कार्रवाई की जाती है। ग्रामीण स्तर पर जनजागरूकता के लिए सरपंच, सचिवों के माध्यम से मुनादी और वॉल पेंटिंग करवाई गई है।
सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले में कोविड की जागरूकता के लिए विशेष जोर दिया गया है। लक्ष्य के अनुसार कोविड-19 की जांच की जा रही है। सैंपल कलेक्शन के लिए पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है।
बैठक मे जिले में आरटीपीसीआर लैब स्थापित करने और चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति देने आदि के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में डीपीएम, खंडचिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
अकलतरा, नवागढ़ के सीएचसी का निरीक्षण-
अपर मुख्य सचिव श्रीमती पिल्लई ने बैठक के बाद नगर पंचायत नवागढ़ व अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान को गंभीरता से लें। मितानिनों से प्राप्त सूची के अनुसार स्वास्थ्य टीम द्वारा कोरोना वायरस की जांच शतप्रतिशत की जाए । सुरक्षा अभियान के तहत दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत की गई गतिविधियों की रिपोर्टिंग पर भी गंभीरता से अमल करें।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आरटीपीसीआर और ट्रुनाॅट की संख्या का लक्ष्य बढ़ाया जाए। धान खरीदी केन्द्रों मे भी कोरोना जांच टीम तैनात की जाएगी। लक्षण वाले व्यक्तियों का तत्काल जांच किया जाएगा। संयुक्त संचालक बिलासपुर डॉ मधुलिका सिंह ने कहा कि मितानिनों से प्राप्त सूची को गंभीरता से लें। अभियान के तहत की गई कार्यवाही का कागजीय संधारण गंभीरता से करें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …