सुनिल बर्मन@जांजगीर चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).जिला के नगरीय एंव ग्रामीण क्षेत्रो मे कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे का काम 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा।इस अभियान को सफल बनाने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन सामाजिक संगठन प्रमुख हिन्देश कुमार यादव ने नागरिकों से अपील की है कि सर्वे टीम को सही जानकारी दें एंव आवश्यक सहयोग करें। लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच कर समुचित उपचार का प्रबंध किया जाएगा।सभी नागरिको को कोरोना से संबंधित सुरक्षात्मक उपायों का स्वयं अनुशासित होकर पालन करना हैे।सुरक्षात्मक उपायों से ही कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव को रोका जा सकता है।उससे बचाव किया जा सकता है। उन्होंने नागरिको से अपील करते हुए कहा है कि अपने एंव अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक होने पर ही भारत सरकार के दिशा-निर्देशो का पालन करते सुरक्षा उपायो को अपनाते हुए घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर अन्दर ही सुरक्षित रहेंं।अभी तक कोरोना वायरस के ईलाज से संबंधित कोई भी वैक्सीन काउपलबब्ध नहीं हो पाया है।ऐसे मे अभी इस खतरनाक कोरोना वायरस से सुरक्षित बचने के लिए सावधानियां बरतने ही एकमात्र उपाय है।ऐसे कोरोना वायरस का संक्रमण के फैलाव का रोकथाम हेतु शारीरिक दूरी बना कर चलने,अपने नाक एंव मुंह को मास्क से ढंक कर चलने एंव समय-समय पर साबुन पानी से हाथ धोने एंव समय-समय पर हैण्ड सैनिटाईजर से हाथ का सफाई करने बेहद जरुरी है।
HKP24News Online News Portal