जांजगीर-चांपा:-कोविड 19 पॉजिटीव मामलो मे लगातार होने वाली बढोत्तरी को ध्यान मे रखते हुए स्थिति को सामान्य करने के मंशा से आज गुरुवार 1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से आगामी गुरुवार 8 अक्टूबर रात्रि 12 बजे तक मालखरौदा ग्राम पंचायत क्षेत्र मे लॉक डाउन…मेडिकल स्टोर्स,दूध दुकान एंव कृषि कार्य सम्बंधित दुकान खुले रहेंगे…सरपंच ने सुरक्षा का दृष्टिकोण से पत्र जारी कर लोगो से घर के अन्दर रहने,अनावश्यक रुप से बाहर नही जाने,अनावश्यक रूप से किसी को भी गांव मे प्रवेश नही करने एंव घर के बाहर चबूतरा मे बैठ कर गप-शप नही करने की अपील…..