सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).अनु विभागीय दण्डाधिकारी सक्ति डॉ.सुभाष सिह राज ने ब्लॉक जैजैपुर में कोविड हॉस्पिटल बनाये जाने हेतु बालक छात्रावास गुचकुलिया एंव नवीन छात्रावास भवन हसौद का निरीक्षण किया।
इस दौरान तहसीलदार जैजैपुर, बी.एम.ओ.जैजैपुर एंव एस. डी. ओ.(पीडब्लूडी) को अस्पताल की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।