Breaking News

जांजगीर-चांपा:-मत्स्य पालन व्यवसाय को प्रोत्साहित करने की कार्रवाई की जाए – कलेक्टर…हेचरी की संख्या बढ़ाने और अधिक से अधिक तालाबों को मत्स्य पालन के लिए पट्टे पर देने के निर्देश…कुलीपोटा हेचरी का कलेक्टर द्वारा निरीक्षण…..

सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा 14 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जिले में मत्स्य पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने हेचरी की संख्या बढ़ाने और निस्तारी तालाबों को छोड़कर शेष सभी तालाबों को मछली पालन के लिए पट्टे पर देने और मत्स्य बीज तैयार करने समितियों का चयन और उन्हें प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आज जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय के निकट जांजगीर-चांपा मुख्यमार्ग के किनारे कुलीपोटा ग्राम स्थित शासकीय हेचरी का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हेचरी (मछली बीज) उत्पादन के लिए प्रारंभ से लेकर अंत तक की प्रक्रिया की जानकारी ली । कलेक्टर ने मछली बीज तैयार करने जिले कीे कम से कम 10 मत्स्य सहकारी समितियों का चयन कर समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के निर्देश सहायक संचालक मत्स्य श्री कंवर को दिए।
कलेक्टर ने कुलीपोटा मत्स्य प्रक्षेत्र की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा बेजा कब्जा करने और शासकीय सामग्रियों को ले जाने की शिकायत पर ऐसे असामाजिक तथ्यों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मत्स्य प्रक्षेत्र की सीमावर्ती भूमि पर बेजा कब्जा की शिकायत पर वहां वृक्षारोपण करने के निर्देश सहायक संचालक को दिए। सहायक संचालक मत्स्य  श्री एस एस कंवर ने बताया कि कुलीपोटा में करीब तेरह करोड़ स्पान तैयार किया जा रहा हैै। उन्होंने बताया कि कतला प्रति लाख 900 रूपये फ्राई (15 दिन) प्रति हजार  75 रूपये, फिंगर साईज प्रति हजार 400 रूपयें  की दर से विक्रय किया जाता है । कलेक्टर ने हेचरी में कतला,स्पान, मिरकल सहित अन्य मत्स्य बीज उत्पादन की प्रक्रिया की जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, सहायक संचालक मत्स्य  तथा हेचरी के अन्य अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …