हिन्देश कुमार यादव@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).मंगलवार 23 जून को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मे कक्षा 10 वी एंव कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित किया है।जिसमे केे कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम मे जांजगीर-चांपा जिला के डभरा विकासखण्ड अंतर्गत आने वाला ग्राम चुरतेला निवासी शिव नंदन यादव एंव श्री मति सरवती की पुत्री कुमारी शिवानी यादव ने 97.67% के साथ छत्तीसगढ़ राज्य मे 9 वे स्थान प्राप्त करने मे कामयाब हुई है।शिवानी अपने गृह ग्राम चुरतेला का समीप के गांव कांसा मे संचालित होने वाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा 10 की विद्यार्थी है।शिवानी ने कक्षा 1 ली से लेकर कक्षा 8 वी तक की पढाई अपने गृह ग्राम चुरतेला मे पूर्ण किया।
उसके पश्चात् आगे का पढाई करने अपने गृह ग्राम चुरतेला का पडोसी ग्राम कांसा मे संचालित होने वाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चली गयी।जहां की वर्तमान मे कक्षा 10 वी की विद्यार्थी है।शिवानी का गृह ग्राम चुरतेला का माहौल पढाई-लिखाई करने को लेकर अच्छा नही है।संसाधन एंव सुविधा का अभाव मे शिवानी के पूर्ण आत्मविश्वास सकारात्मक सोच के साथ पढाई-लिखाई किया।जिसके परिणामस्वरूप टॉप टेन सूची मे जगह बना पाने मे कामयाबी हासिल कर पायी है।कक्षा 10 वी मे पढाई करने के दौरान शिवानी के पैर मे गांठ बन गया था।जिसका भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में आपरेशन करवाया गया।दो माह तक शिवानी अपने परिजनो के साथ हॉस्पिटल मे भर्ती थी।अपने पढाई-लिखाई कार्य को प्रभावित नही होने देने के लिए शिवानी मे हास्पिटल के कक्ष को ही अपना क्लॉस रुम बना कर पढाई-लिखाई किया।जिस तरह से पढाई-लिखाई का कार्य विद्यालय मे होता है।उसी तरह का समय सारणी बना कर लगातार दो महिना तक हाॅस्पिटल मे पढाई-लिखाई किया।शिवानी ने समय का सदुपयोग किया।अगर वो पढाई-लिखाई नही करती।तब बोर-बोर महसूस करती।इसके साथ ही पढाई-लिखाई कही पिछड़ ना जाए सोच कर तनाव से ग्रसित होने लगती।लेकिन हॉस्पिटल मे पढाई-लिखाई कर शिवानी ने अपने पास उपलब्ध समय का सदुपयोग किया।हॉस्पिटल से घर पहुंचने के पश्चात् शिवानी अकेली घर से शाला एंव शाला से घर आने-जाने मे असक्षम महसूस किया।तब शिवानी ने दूसरे लोगो का मदद लेकर नियमित घर से शाला और शाला से घर जाना-आना करने लगी।शाला मे मन लगा कर पढाई-लिखाई करती थी।शिवानी ने विषम परिस्थिति मे कभी मेहनत प्रयास संघर्ष कर कामयाबी हासिल किया।जो सराहनीय एंव प्रेरणादायक है।अन्य छात्र-छात्राओ को शिवानी से सीख लेने का आवश्यकता है।ताकि छोटे-छोटे समस्याओ को बहाना बना कर पढाई-लिखाई करने से पीछे नही हटे।बल्कि शिवानी की तरह संघर्ष कर कामयाबी हासिल करने के लिए कोशिश कर सके।शिवानी ने अपना संदेश मे कहा है,कि समस्याओ का सामना करने से बचने के लिए शॉर्ट कट का तरिका अपनाने पर समस्या पूर्व के तुलना मे और भी अत्यधिक बढ जाता है।वही समस्या का सामना करने पर समस्या कम होने लगता है।मंजिल नजदीक आने लगता है।धीरे-धीरे कर अपने मंजिल तक पहुंचने मे कामयाबी हासिल कर सकते है।समस्या कितना भी बडा क्यूं ना हो कामयाबी हासिल करने शार्ट कर्ट का तरिका नही अपनाने चाहिए।शिवानी के प्राथमिक शाला की शिक्षिका श्री मति चमेली यादव बताती है,कि शिवानी प्राथमिक शाला मे पढाई करने के दौरान से ही बहुंत संघर्षशील छात्रा है।उनके सामने कितना भी बडे परेशानी क्यूं ना आ जाए।वो डर कर पिछे नही हटती है।बल्कि समस्या का डट कर सामना कर समस्या को कम करने मे विश्वास करने वाली छात्रा है।शिवानी की टॉप टेन मे जगह बनाने मे कामयाब होने पर श्री मति चमेली यादव ने शिवानी को हार्दिक बधाई एंव शुभ कामनाओं देने के साथ-साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
HKP24News Online News Portal






