जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).मालखरौदा जनपद पंचायत एंव हसौद थाना अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत नरियरा में खुलेआम महुआ शराब बेचा जा रहा है।
जिसको सरपंच द्वारा बार-बार बंद कराने हेतु कोटवार द्वारा मुनयादी कराया गया।परंतु शराब बेचने वालों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला।जिससे परेशान होकर सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी लिखित मे शिकायत हसौद थाना प्रभारी से किया।वही शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का मांग किया।थाना प्रभारी ने विषय की जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
HKP24News Online News Portal
