Breaking News

जांजगीर-चांपा:-नाला बंधान ,गोठान और जल संरक्षण के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं- कलेक्टर,,मनरेगा में 46 हजार मजदूरों से बढ़कर 94 हजार हुआ नियोजन,फिजिकल डिस्टेंस का गंभीरता से पालन,मनरेगा, नरवा गरवा, घुरवा और बाड़ी, पिछड़ा वर्ग जनजाति मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के स्वीकृत कार्यों की गहन समीक्षा…

सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा 21 अप्रैल 2020(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनपदों के सीईओ और तहसीलदारों की संयुक्त बैठक में मनरेगा एनजीजीबी के तहत गोेठान निर्माण ,नाला बंधान, पिछड़ा वर्ग मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत गठान ,नाला बंधान के कार्य में तेजी लाने तथा स्वीकृत सभी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से कोविड-19 के संक्रमण रोकने जारी प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन कराने कहा।

   मनरेगा में  एक सप्ताह में  हुआ दुगुना मजदूरों का नियोजन –
      जांजगीर-चांपा जिले में गत सप्ताह 1144    कार्यों में 46  हजार       मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराया जा रहा था। उन्होंने सभी जनपद सीईओ से मजदूरों मजदूरों की संख्या बढ़ाने और मजदूरी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। सभी जनपदों द्वारा मजदूरों की संख्या में वृद्धि की गई और मनरेगा के कार्यों में मजदूरों का नियोजन 46 हजार से बढ़ाकर करीब 94 हजार  हो गई है। कलेक्टर ने कोविड-19 के नियंत्रण एवं संक्रमण से बचाव के लिए मनरेगा कार्य स्थल पर हैंड वास, सैनिटाइजर तथा फिजिकल डिस्टेंस अपनाने , और सभी मजदूरों के लिए मास्क की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मनरेगा कार्य स्थल पर इस निर्देश का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जिले में कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
 
केंद्र की सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में राशि के भुगतान की कार्यवाही –
 कलेक्टर ने जनपदों के सीईओ को निर्देशित कर कहा है कि वे भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि बैंकों से  समन्वय कर संबंधित हितग्राही के खाते में जमा हो, यह सुनिश्चित कराएं।

   पंचायत स्तर के स्वीकृत निर्माण कार्यों में तेजी लाएं –
  कलेक्टर ने जनपदों के सीईओ से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर जो कार्य स्वीकृत किए गए हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ कराए। ताकि ग्रामीण आवश्यकतामंद मजदूरों को काम मिल सके। उन्होंने पिछड़ा वर्ग मध्य क्षेत्र विकास तथा जनजाति विकास प्राधिकरण से स्वीकृत सभी कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।  

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग  कार्यों की तकनीकी स्वीकृति शीघ्र भेजें –
  वीडियो कांफ्रेस में  स्वीकृत गोठान निर्माण,नाला बंधान, एनजीजीबी के स्वीकृत सभी कार्यों की तकनीकी स्वीकृति का कार्य पूर्ण कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।  ताकि उनकी प्रशासनिक स्वीकृति  शीघ्र दी जा सके।

  स्वीकृत गोठानों और नाला बंधान के कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए –
 बैठक में प्रथम एवं द्वितीय चरण के स्वीकृत गोठान निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई । और स्वीकृत और लंबित गौठानों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए । इसी प्रकार नाला बंधन के कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने कहा गया।  

  पंचायत सचिवों की बैठक बारी-बारी से लें –
 वीडियो कांफ्रेंस में कलेक्टर ने जनपद के सीईओ से निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु पंचायत सचिवों की बैठक कोरोना वायरस संक्रमण और शारीरिक दूरी बनी रहे इसके मद्देनजर बारी-बारी से बैठक आहूत करने कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा सहित अन्य कार्यों में केंद्र और राज्य सरकार के निर्धारित प्रोटोकाल और दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन कराते रहने के निर्देश दिए। बैठक में  जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …