Breaking News

मनेन्द्रगढ:-कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह के निर्देशन में मनेन्द्रगढ़ में 2000 लोगों की निकली ऐतिहासिक विशाल हेलमेट रैली…नगर के साथ-साथ गांव-गांव के बड़ी संख्या मे लोग हुए शामिल…..

सुनिल बर्मन@मनेन्द्रगढ(एचकेपी 24 न्यूज).सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और हेलमेट की उपयोगिता एवं महत्व को जन-जन तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन के सतत प्रयास का परिणामस्वरूप कोरिया जिला का कलेक्टर डोमन सिह के निर्देशानुसार मनेन्द्रगढ विकासखण्ड में आज बुधवार 19 फरवरी को विशाल हेलमेट जागरूकता रैली सम्पन्न हुआ।

जहां एसडीएम आर पी चौहान के नेतृत्व मे विशाल हेमलेट जागरुकता रैली निकाला गया।इस विशाल रैली में लगभग 2 हजार लोगों ने भाग लिया। रैली में शामिल होने वाले समस्त लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।सड़क सुरक्षा के प्रति जिले की समस्त जनता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस हेलमेट जनजागरूकता रैली में दोपहर 2 बजे से पंजीयन एवं 3 बजे हेलमेट पहन कर रैली निकाली गई।मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के आमाखेरवा मैदान से होते हुए मनेन्द्रगढ़ शहरी क्षेत्र, झगराखांड, नई लेदरी चैक से होते हुए वापस मैदान में एवं विकासखंड खड़गवां में लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम से निकलकर डोमनहील, हल्दीबाड़ी चौक, बड़ी बाजार से होते हुए पुनः हेलमेट रैली स्टेडियम पहुंची।जहां रैली का समापन हुआ।हर्ष होण्डा,सुरेश जायसवाल एंव भैयालाल जायसवाल पेट्रोल पंप के सौजन्य से 16 पत्रकारो को हेलमेट भेंट की गयी।उल्लेखनीय है कि समय समय पर मनेन्द्रगढ में हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों का प्रशासन द्वारा सम्मान भी किया जाता है।सडक पर नियंत्रित और संतुलित वाहन चलाने,यातायात के नियमों का पालन करने एवं हेलमेट का हमेशा उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।इस मौके पर स्थानीय विधायक डाॅ विनय जयसवाल,मनेंद्रगढ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल,जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह,जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ विनय सिंह,मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी,नगर पालिका सीएमओ,जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष राजेश साहू,हारून मेमन,दलबीर सिंह,महिला ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष शगुफ्ता बॉक्स भारती चावड़ा लट्ठे गिरधर जयसवाल एंव एसडीएम आर पी चौहान सहित समस्त स्टाफ एवं कर्मचारी सभी मौजूद रहे।वही कर्मचारी,अधिकारी,अधिवक्ता ,पत्रकार , नगरीय निकाय के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि , त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि , व्यापारीगण , अनेक सामाजिक संगठन, स्वयं सेवी संस्था के सदस्य ,विद्यार्थीगण,एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर सम्मान पत्र प्राप्त किए।कार्यक्रम के अंत मे सभी का जनपद पंचायत सीईओ अनिल निगम ने आभार ज्ञापित किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …