Breaking News

जांजगीर-चांपा:-साड़ी बांटने वाले सरपंच प्रत्याशी को बहेराडीह के नागरिको ने बनाया बंधक,,,ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस….

सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).आम नागरिकों को घर घर पर बांटकर पलोभन देने वाले सरपंच प्रत्याशी को बहेरा डीह वासियों आज बंधक बना लिया।इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। और सरपंच प्रत्याशी के पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला चांपा थाना अंतर्गत ग्राम बहेराडीह की है। जहां जाटा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी श्रीमती अमरीका पाटले पति संतराम ने आज सोमवार 27 जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे आश्रित ग्राम बहेराडीह आकर घर घर अपने चस्मा छाप पर वोट मांग रहे थे। इस बीच हरेक घरों में एक थैले में साड़ी और पम्पलेट व अन्य सामग्री बांट रहे थे। जिसका बहेराडीह वासियों ने न सिर्फ उनका विरोध किया।बल्कि बोलेरो में भरे साड़ी व अन्य सामग्री को बांटने वाले सरपंच प्रत्याशी व उनके पुत्र और उनके समर्थकों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।इसकी सूचना 112 समेत चांपा थाना प्रभारी राजेश कुमार चौधरी को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी और 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। तब तक मामला शांत हो चुका था। फिलहाल पुलिस ने जाटा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी श्रीमती अमरीका के पुत्र नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत जाटा के सरपंच प्रत्याशी आश्रित ग्राम बहेरा डीह आकर यहां के लोगों को पैसे का प्रलोभन दे रहे थे। जिस को लेकर ग्रामीणों ने एक बार समझाइश दी थी लेकिन वे नहीं माने। तब बहेराडीह वासियों ने पैसे बांटने वाले जाटा के लोगों की जमकर धुनाई की थी। उसके बाद भी वे अपने इस हरकत से बाज नहीं आए। और आज सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे आश्रित ग्राम बहेराडीह में खुलेआम आचार संहिता का उलंघन करते हुए ग्रामीणों को साड़ी और पम्पलेट व अन्य सामग्री बांट कर आश्रित ग्राम की महौल खराब करने वाले सरपंच प्रत्याशी श्रीमती अमरीका व उनके समर्थकों को ग्रामीणों ने बंधक बना कर पुलिस के हवाले किया है।

इस समय ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत चुनाव चल रहा है। आम नागरिकों को किसी प्रकार का प्रलोभन देना आचार संहिता का उलंघन है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर 112 समेत चांपा पुलिस की टीम पहुंची। तब तक मामला शांत हो चुका था।

राजेश कुमार चौधरी,थाना प्रभारी,चांपा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …