Breaking News

जांजगीर-चांपा:-रामनामी संस्कृति जीवन जीने वाले राम के सच्चे भक्त -मुख्यमंत्री,,,पिकरीपार में तीन दिवसीय रामनामी बड़े भजन मेला का शुभारंभ…

सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि रामनामियों के तनमन सहित रोम रोम में राम बसता है। वे श्री राम के सच्चे अनुयायी हैं। उनमें राम के प्रति अटूट विश्वास और श्रद्धा हैं।वे आज जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम पिकरीपार में अखिल भारतीय रामनामी सतनामी महासभा के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय रामनामी बड़े भजन मेला के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राम सभी के भगवान है। उन्होंने कहा कि रामनामियों में किसी भी प्रकार का दुव्र्यसन नहीं होता और वे सात्विक व शांत प्रकृति से जीवन जीते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गावों कस्बो में तालाब निर्माण में रामनामी समाज के पुरखों का विशेष योगदान रहा है। जिससे आम लोगों को पानी मुहैया होता है।  उन्होंने कहा कि गांव-गांव मे तालाबो का निर्माण राम नामियों के दया भाव का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में राम बसा है। यहां के लोग परस्पर मुलाकता तथा विदाई के समय राम-राम का उच्चारण करते हैं। उन्होंने कहा कि काठा में धान नापते समय एक ना कह कर राम कहा जाता है। इसी प्रकार राम नामियों द्वारा आम का पहला बौर भगवान राम को समर्पित करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम की माता कौशल्या का मायका छत्तीसगढ़ है। भगवान राम ने वन गमन का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम वन गमन के दौरान जिस मार्ग पर चले उसे राम गमन पथ के नाम से निर्माण का फैसला छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया है। उन्होंने गाम पिकरीपार में 06 से 08 जनवरी तक तीन दिवसीय रामनामी बड़े भजन मेला के आयोजन के लिए रामनामियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के लोगों की सेवा और उनके विकास का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों की ऋण माफी, 2500 रूपए क्विंटल में धान खरीदी, गरीबो को एक रूपए प्रति किलो की दर से चावल वितरण, जनजातियों के अधिग्रहित जमीन की वापसी, वन अधिकार पट्टो का वितरण, हाॅटबाजार क्लिनिक योजना का क्रियान्वयन, आदि के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आवश्यकताओं की सेवा का काम कर रही है।

गौठानों का संचालन पशुपालक करें:-

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी किसान गौठानों में पशुओं के चारे के लिए पैरादान कर तथा गौठान का समुचित संचालन करें ताकि मवेशियों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। धान खरीदी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी किसानों को समर्थन मूल्य पर क्रय किये गए। धान का मूल्य 2500 रूपए प्रति क्विंटल देने की व्यवस्था करेगी।

समारोह को संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत, विधायक श्री राम कुमार यादव, रामनामी समाज के अध्यक्ष श्री राम प्यारे सतनामी ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित उपस्थित अतिथियों का राम नामी समाज का परंपरागता मोर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जै स्तंभ में ध्वजारोहण कर सतनामी समाज के 111वीं दिन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सारंगगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, पूर्व विधायक श्री चैनसिंह सामले, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तुलसी साहू, श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह, रामनामी समाज के  पदाधिकारी, अनुयायी सहित विभिन्न समाज के लोग व पत्रकारगण भी उपस्थित थे।  

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …