सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने आज जिला कार्यालय में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कहा कि राजस्व वसूली को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। लंबित वसूली के लिए नोटिस जारी करें। समय सीमा में वसूली ना होने अथवा जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि 7500 वर्गफीट तक अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन/भूमि आंबटन में लक्ष्य के अनुसार वित्तीय वसूली सुनिश्चित करें। इसी प्रकार आबादी एवं नजूल पट्टो के डायवर्सन प्रकरणों में राजस्व राशि नियमानुसार जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने भू-भाटक की वसूली भी लक्ष्य के अनुसार जमा करवाने के निर्देश दिये।
किसान सम्मान निधि के लिए दस्तावेज की प्रविष्टिः-
कलेक्टर ने बैठक में सभी एस.डी.एम. से कहा कि वे जिले के किसानां को किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से किसानों के आधार, बैंक खाता नंबर, आई. एफ. एस. सी. कोड आदि की प्रविष्टि कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने इस कार्य के लिए गांवों में पटवारियों के माध्यम से मुनादी कराकर किसानां को सूचित करने कहा। उन्होंने इसकी अब तक की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियां को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने भुईयां कार्यक्रम के तहत राजस्व रिकार्ड एंट्री और अद्यतनीकरण कार्य की समीक्षा की। कलेक्टर ने ई कोर्ट में लंबित राजस्व प्रकरणों की अनुविभाग और तहसीलवार समीक्षा की। अनुवांछित बंटवारे के लंबित प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को इसकी मानिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्हांने नामांतरण के निराकृत प्रकरणां में रिकार्ड शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिये। भू अर्जन एवं मुआवजा विरतण, राजीव गांधी आश्रय योजना पट्टा वितरक एवं नवीनीकरण, लोकसेवा गारंटी की समीक्षा, नवनिर्मित जी ए डी क्वार्टर आबंटन, बैंक वसूली (आर आर सी), राजस्व और नजूल वसूली, जनगणना कार्य, लघु सिंचाई संगणना की प्रगति, फसल कटाई प्रयोग ( सी सी एग्री एप्प एवं गैन्यूअल आनलाईन एंट्री) के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिले के सभी एस.डी.एम., अधीक्षक भू-अभिलेख सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …